उन्नाव में तेज रफ्तार ट्रक की बस से भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में 6 की मौत, 20 गंभीर रूप से घायल

Accident
Unnao Road Accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक यात्रियों से भरी बस तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत और 20 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस ने घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला और इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल भेजा गया है।
सफीपुर के CO ऋषिकांत शुक्ला ने कहा, “आज एक ट्रक और एक बस में भिडंत हो गई। घटना में 6 लोगों की मृत्यु हो गई है और करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं…मौके पर पुलिस पहुंच गई है। मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है…”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप