किसानों और दरोगा के बीच हुई मारपीट, मारा दरोगा के सिर पर डंडा

UP News

UP News

Share

UP News: कासगंज में किसानों और दरोगा के बीच हुए विवाद में चले लाठी डंडे। लड़ाई में किसान के डंडे से दरोगा का सिर फूट गया। मारपीट की घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। घायल दरेगा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल दरोगा ने पुलिस को अपने उपर हुए हमले की तहरीर दी। पीड़ित की तहरीर के आधार पर आधा दर्जन किसानों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

विवाद ने लिया मारपीट का रूप

कासगंज क्षेत्र के मोहनपुरा मटर मंडी में जाम को खुलवाने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। किसानो को बैलगाड़ी हटाने के लिए कहा गया, जिसे लेकर किसानों और दरोगा के बीच विवाद शुरू हो गया। यह विवाद इतना बड़ गया कि कुछ ही देर में लाठी डंडे चलने लगे। इस मारपीट में किसान का डंडा दरोगा के सिर पर लगा और दरोगा के सिर से खून बहने लगा। घायल दरोगा को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है

पुलिस ने इस में मामले में दरोगा की तहरीर पर आधा दर्ज किसानों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की पूरी तरह से जांच की जा रही है। साथ ही जिन किसानों पर मुकदमा दर्ज किया गया है उनसे पूछताछ भी की जाएगी। घायल दरोगा का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। इस मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि दरोगा के सिर पर डंडा लगने से खून बह रहा है।

यह भी पढ़ें : भाभी और देवर के बीच हुआ विवाद, कुल्हाड़ी मारकर किया लहूलुहान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *