राजधानी पटना में गुरुवार को हुई एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां एक शख्स ने बीच सड़क पर अपनी पत्नी और बेटी को गोली से उड़ा दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उस शख्स ने खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली। दिनदहाड़े हुई इस पटना ट्रिपल मर्डर वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक युवक का नाम राजीव है।
पटना में ट्रिपल मर्डर
जानकारी के अनुसार गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के पुलिस कालोनी में राजीव ने सड़क पर अपनी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। राजीव मूलत: बेगूसराय जिले का रहनेवाला था। राजीव की पत्नी और बेटी एक शादी समारोह से बेगूसराय से लौट रही थी। घर पहुंचने से पहले गली की सड़क पर पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद को भी गोली मार ली। इलाके के लोगों की मानें तो राजीव लोडेड पिस्टल लेकर पहले से घात लगाए था।
बताया जा रहा हैं कि राजीव कुमार की पहली पत्नी की मौत हो गई थी, जिसके बाद उसने अपनी साली प्रियंका भारती से शादी की थी। राजीव की दूसरी पत्नी ने भी कुछ समय पहले तलाक दे दिया था। बताया जा रहा है कि बेटी संस्कृति के साथ भी राजीव के रिश्ते अच्छे नहीं थे। बेटी अपने पिता के साथ नहीं रहना चाहती थी।
SSP मानवजीत सिंह का बयान
पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि उन्हें 12:40 बजे पुलिस कॉलोनी में ट्रिपल मर्डर की घटना के बारे में सूचना मिली थी। एसएसपी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से भी इस संबंध में पूछताछ की गई है। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। तीनों शवों को पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Bhojpuri News: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति सिंह को देंगे तलाक, पहली पत्नी ने की थी आत्महत्या