सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की स्कीम सोमवार से शुरू, डिजिटल भुगतान पर मिलेगा डिस्काउंट

मार्केट में निवेश करने वालों के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की ओर से अच्छी ख़बर है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 का नया सब्सक्रिप्शन सोमवार 29 नवंबर से पांच दिनों के लिए उपलब्ध होगा।
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस बार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत 4791 रुपये प्रति ग्राम रखी गई है। इसके साथ ही सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 के सिरीज़- VIII का सब्सक्रिप्शन 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक के लिए खुला रहेगा।
इसके अलावा ऑनलाइन खरीदारी वालों को डिस्काउंट भी दिया जाएगा। जो लोग सॉवरेन गोल्ड का सब्सक्रिप्शन ऑनलाइन खरीदेंगे और भुगतान डिजिटल तौर से करेंगे, उन्हें 50 रुपये प्रति ग्राम के डिस्काउंट का भी ऑफ़र दिया गया है।
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड 4741 रुपये प्रति ग्राम की दर से उपलब्ध होगा। गौरतलब है कि सातवीं सिरीज़ के लिए 4761 रुपये प्रति ग्राम की कीमत रखी गई थी।
रिज़र्व बैंक भारत सरकार की और से ये गोल्ड बॉन्ड जारी करता है। फिजिकल गोल्ड की मांग कम करने के लिए नवंबर, 2015 में इस योजना को शुरू किया गया था।