लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान, जानिए कौन कहां से ठोंक रहा ताल

Second Phase Voting in Rajasthan

Second Phase Voting in Rajasthan

Share

Second Phase Voting in Rajasthan: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान होना है. इनमें उदयपुर, राजसमंद, बांसवाड़ा, कोटा, जोधपुर, टोंक-सवाई माधोपुर, जालोर-सिरोही, पाली, बाड़मेर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालावाड़-बारां शामिल हैं.

इस चुनाव में उदयपुर सीट से बीजेपी से मन्नालाल रावत, कांग्रेस से ताराचंद मीना, और बीएपी से प्रकाशचंद्र बुझ चुनावी मैदान में हैं. यहां 2014, 2019 के चुनाव में भाजपा के अर्जुनलाल मीना ने जीत हासिल की थी तो वहीं 2009 में कांग्रेस के रधुवीर मीना यहां से जीते थे.

राजसमंद सीट से बीजेपी की महिमा विश्वेशवर सिंह और कांग्रेस के दामोदर गुर्जर मैदान में हैं. 2019 में यहां से बीजेपी की दीया कुमारी, 2014 में बीजेपी के हरिओम सिंह राठौड़ और 2009 में कांग्रेस के गोपाल सिंह शेखावत चुनाव जीते थे.

बांसवाड़ा सीट से बीजेपी के महेंद्रजीत सिंह मालवीय, कांग्रेस के अरविंद डामोर, बीएपी के राजकुमार रोत  मैदान में हैं. 2019 में यहां से बीजेपी के कनक मल कटारा, 2014 में बीजेपी के मान शंकर निनामा, 2009 में कांग्रेस के तारचंद भगोरा यहां से चुनाव जीते थे.

टोंक-सवाईमाधोपुर सीट से बीजेपी के वर्तमान सांसद सुखबीर सिंह और कांग्रेस के हरीशचंद मीना मैदान में हैं. सुखबीर सिंह 2014 में भी यहां से बीजेपी के सांसद थे. 2009 में यहां से कांग्रेस के नमोनारायण मीना ने जीत हासिल की थी.

कोटा-बूंदी से बीजेपी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और कांग्रेस से प्रहलाद गुंजल मैदान में हैं. ओम बिरला ने यहां से 2019 और 2014 में भी जीत हासिल की थी. 2009 में यहां से कांग्रेस के इज्यराज सिंह जीते थे.

झालावाड़-बारां सीट से 2009, 2014 और 2019 के बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह और कांग्रेस की उर्मिला जैन मैदान में हैं.

बाड़मेर-जैसलमेर सीट से बीजेपी के 2019 के सांसद कैलाश चौधरी और कांग्रेस के उम्मेदराम बेनीवाल के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र सिंह भाटी मैदान में हैं. 2014 में यहां से बीजेपी के सोनाराम चौधरी और 2009 में कांग्रेस के हरीश चौधऱी ने जीत हासिल की थी.

जोधपुर सीट पर मुकाबला बीजेपी के कद्दावर नेता गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा के बीच है. शेखावत यहां से 2014, 2019 के सांसद हैं. वहीं 2009 में यह सीट कांग्रेस की चंद्रेश कुमारी कटोच के पास थी.

जालोर सीट से बीजेपी के लुंबाराम चौधरी और कांग्रेस के वैभव गहलोत मैदान में हैं. 2009 से यह सीट अब तक बीजेपी के देवजी एम पटेल जीतते आए हैं.

पाली सीट से 2014, 2019 में बीजेपी सांसद पीपी चौधरी और कांग्रेस की संगीता बेनीवाल उम्मीदवार हैं. 2009 में यह सीट कांग्रेस के बद्रीराम जाखड़ ने जीती थी.

अजमेर सीट पर मुकाबला बीजेपी नेता और वर्तमान सांसद भागीरथ चौधरी और कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी के बीच है. 2014 में यहां से बीजेपी के सांवरलाल जाट और 2009 में कांग्रेस के सचिन पायलट सांसद रहे हैं.

भीलवाड़ा सीट पर बीजेपी के दामोदर अग्रवाल और कांग्रेस के डॉ. सीपी जोशी मैदान में हैं. 2014 और 2019 में यहां से बीजेपी नेता सुभाषचंद्र बहेड़िया सांसद रहे तो वहीं 2009 में यह सीट वर्तमान कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. सीपी जोशी ने जीती थी.

चित्तौड़गढ़ सीट से बीजेपी नेता और 2014, 2019 के सांसद सी पी जोशी मैदान में हैं. उनके सामने कांग्रेस के उदयलाल आंजना हैं. 2009 में यह सीट कांग्रेस की गिरीजा व्यास ने जीती थी.

यह भी पढ़ें: बिहारः दूसरे चरण में पांच लोकसभा सीटों के लिए होगा मतदान, हॉट सीट पूर्णिया भी शामिल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *