Advertisement

Skin care tips: बदलते मौसम में ऐसे करें त्वचा की देखभाल, स्किन हमेशा रहेगी तरोताजा

Share
Advertisement

Skin care tips: सर्दी का मौसम खत्म होने वाला है और अब जल्द ही गर्मी का मौसम आना वाला है. कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें धूल और सूर्य की तेज किरणों से एलर्जी होती है. आज के व्यस्त जीवनशैली के कारण कई लोग न तो खान पान का ध्यान रख पाते हैं और न ही त्वचा की देखभाल ठीक प्रकार से कर पाते हैं, जिसके कारण उन्हें कई तरह की स्किन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिससे बचने के लिए लोग कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगते हैं, लेकिन उन्हें कोई बेहतर रिजल्ट नहीं मिल पाता. ऐसे में सही तरीके से स्किन की देखभाल कैसे करें आइए जानते हैं

Advertisement

सनस्क्रिन का इस्तेमाल

गर्मियों में आप स्किन की देखभाल के लिए घर से बाहर निकलने पर सनस्क्रिन का इस्तेमाल जरुर करें. सनस्क्रिन आपके स्किन को सूर्य की हानिकारक किरणों से प्रोटेक्ट करता है जिससे आप स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करने से बच सकते हैं.

हल्के जेल आधारित क्रीम का इस्तेमाल

सर्दियों के मौसम में त्वचा को मॉइस्चराइजेशन की आवश्यकता होती है, क्योंकि इस मौसम में स्किन ड्राई हो जाती है. इसके अलावा अगर बात की जाए गर्मी के मौसम की तो इस मौसम में हल्के जेल आधारित क्रीम का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा विकल्प साबित होता है. ये ऑयल फ्री होते हैं जिसके कारण आसानी से अवशोषित होते हैं.

ये भी पढ़ें-Lifestyle News: लंबा और स्वस्थ जीवन जीने के लिए अपनाएं ये आदतें  

डी-टैनिंग गुणों से युक्त फेशवॉश का उपयोग

सर्दियों  में स्किन को मॉइस्चराइजिंग फेशवॉश की आवश्यकता होती है, तो वहीं गर्मियों में स्किन को रीफ्रशिंग की आवश्यकता होती है. ऐसे में गर्मियो में स्किन को तरोताजा बनाए रखने के लिए एंटीऑक्सीडेंट और डी-टैनिंग गुणों से युक्त फेशवॉश का इस्तेमाल करे.

पानी ज्यादा पीएं

गर्मी के मौसम में अक्सर कम पानी पीने से डीहाईड्रेशन की समस्या होने लगती है, जिसका असर हमारे स्किन पर भी पड़ता है और त्वचा रूखी और बेजान लगने लगती है. इसलिए गर्मियों में त्वचा को हाईड्रेट रखने के लिए अधिक मात्रा में पानी पीएं

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *