सिद्धार्थ शुक्ला की पीआर टीम ने मीडिया से की अपील, कहा- परिवार को स्पेस दें

मुंबई: 2 सितंबर को बिग बॉस फेम सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर आते ही टीवी जगत में मातम पसर गया। न सिर्फ टीवी और बॉलीवुड बल्कि देशभर में उनके फैंस, हर कोई इस ख़बर से सदमे में हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ रात में दवाई खा कर सो गए थे। लेकिन आधी रात करीब 3 बजे उनकी छाती में दर्द हुआ, जिसके बाद उनकी मां ने उन्हें पानी पिलाया और वो वापस सो गए। फिर शायद कभी न उठने के लिए। सुबह उन्हें मृत पाया गया।
कूपर अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। जिसकी पुष्टि कूपर हॉस्पिटल द्वारा की गई।
फिल्म जगत से लेकर आम जन, हर कोई उनकी मौत से दुखी है। इसी के बीच सिद्धार्थ शुक्ला की पीआर टीम ने मीडियाकर्मियों को एक स्टेटमेंट भेजा है।
स्टेटमेंट में लिखा है, ‘हमारे मीडिया बिरादरी के लिए, आप सभी ने चौंकाने वाली खबर सुनी है, हम भी उतने ही सदमे में हैं जितने आप सभी हैं। हमारा एक अनुरोध है कि हम वास्तव में चाहते हैं कि आप सभी इस कठिन समय का सम्मान करें और हमारे साथ खड़े रहें। सिद्धार्थ की पीआर टीम के रूप में हम विनम्रतापूर्वक मीडिया से अनुरोध करते हैं कि वे एक रेखा खींचे और उनके परिवार और प्रियजनों को जगह दें और उन्हें शोक मनाने दें।
हम सब दर्द में हैं! हम आपकी तरह ही हैरान हैं! और हम सभी जानते थे कि सिद्धार्थ एक निजी व्यक्ति थे, इसलिए कृपया उनकी निजता, उनके परिवार की निजता का सम्मान करें। और कृपया उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें’।
