पाकिस्तान से सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो, लावारिस लाशों का जखीरा मिलने से मचा हड़कंप

Share

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक बार फिर से हैवानियत का नजारा देखने को मिला है।जानकारी के लिए बता दें  कि मुल्तान  में एक अस्पताल  का छत पर एक साथ सैकडों शवों के एक साथ पाया गया है। इतना ही नहीं  उन शवों के अंग भी गायब बताए जा रहे हैं। अधिकतर शवों को चीर-फाड़ किया गया है और कई शवों के चेस्ट खुले हुए हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि शवों से हृदय और अन्य अंग निकाले जा चुके हैं. अस्पताल की छत पर से बरामद शवों की संख्या 500 तक बताई जा रही है।

Read Also: ईरान में हिजाब प्रदर्शन हुआ उग्र, जेल तक पहुंची विरोध की आग

ये वीडियो हर उस आम इंसान को विचलित कर देगा जिसमें थोड़ी सी भी इंसानियत जिंदा होगी। जानकारी के मुताबिक परवेज़ इक़बाल नाम के एक शख्स ने इसका एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि पंजाब प्रांत के निश्तार अस्पताल की छत से 500 शव बरामद किए गए हैं। कई शवों के चेस्ट खुले हैं और उनके बड़े साइज के पैन्ट से पता चलता है कि वे बलोच समुदाय के हैं।