‘हम तमिलनाडु की जनता को प्रणाम करते हैं, भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं…’ लोकसभा में बोले शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान
Shivraj Singh Chauhan in Lok Sabha : लोकसभा में डीएमके सांसद ने मंगलवार को पीएम किसान सम्मान निधि का मामला उठाया। इस पर कृषि केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का जवाब आया। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं, लेकिन दोनों बार न तो ग्रामीण विकास मंत्री और न ही कृषि मंत्री मेरी बैठक में आए।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं दो बार तमिलनाडु गया हूं, पहली बार कृषि विभाग के काम के लिए और दूसरी बार ग्रामीण विकास के काम के लिए… मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं, लेकिन दोनों बार न तो ग्रामीण विकास मंत्री और न ही कृषि मंत्री मेरी बैठक में आए। मैं निवेदन करना चाहता हूं कि केंद्र सरकार लाभ देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम तमिलनाडु की महान जनता को प्रणाम करते हैं, तमिल संस्कृति को प्रणाम करते हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने भाषा को लेकर कहा कि तमिल भाषा को प्रणाम करते हैं, हम सब भारत माता के बेटे हैं, भेदभाव का कोई सवाल ही नहीं है। हम विनम्रता के साथ तमिलनाडु की जनता और किसानों की सेवा करेंगे।
‘खाद, बीज के लिए…’
उन्होंने कहा कि कई बार जब छोटे किसान को अपनी कृषि संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए धन की आवश्यकता पड़ती थी, तो उनके पास पैसा नहीं होता था। खाद, बीज के लिए हजार-दो हजार रुपये भी ब्याज पर लेना पड़ता था। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटे किसान के इस दर्द को पहचाना और उन्होंने तय किया कि ऐसे सभी किसानों के खाते में ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ के अंतर्गत हर साल तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपए डाले जाएंगे।
यह भी पढ़ें : अमेरिका के मिसिसिपी में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, पायलट समेत दो लोगों की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप