‘खादी महोत्सव-2021’ का उद्घाटन, CM योगी बोले- ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें बनना चाहिए ‘वोकल फॉर लोकल’
लखनऊ: मुख्यमंत्री @myogiadityanath ने लखनऊ में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित ‘खादी महोत्सव-2021’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि आने वाला समय खादी का है। देश ने आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश किया है। खादी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। मैंने पिछले 3 दिनों के भीतर इस प्रदर्शनी में आती हुई भीड़ का अवलोकन किया है। मुझे जबरदस्त आकर्षण देखने को मिला है।
CM योगी ने किया ‘खादी महोत्सव-2021’ का उद्घाटन
इसी के साथ मुख्यमंत्री @myogiadityanath ने लखनऊ में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित ‘खादी महोत्सव-2021’ के उद्घाटन अवसर पर चरखा चलाया। इस दौरान उन्होनें ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश की आबादी रूस की कुल आबादी से ज्यादा है। लेकिन रूस में कल कोरोना के 34 हजार मामले थे और उत्तर प्रदेश में कोरोना के कल कुल मात्र 12 मामले थे। अंतर महसूस कर सकते हैं।
खादी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा: सीएम योगी
आगे सीएम ने कहा कि खादी जुड़ती है हमारे स्वदेशी से, हमारे सम्मान से और हमारे स्वावलंबन से। प्रधानमंत्री @narendramodi ने इस सदी की सबसे बड़ी महामारी के दौरान देश को ‘आत्मनिर्भर भारत’ का एक नया मंत्र दिया है। देसी, स्वदेशी व स्थानीय उत्पाद को नई तकनीक के साथ जोड़ने की दिशा में विभाग ने अनेक कार्यक्रम प्रारंभ किए। @UP_ODOP कार्यक्रम, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना व माटी कला बोर्ड से जुड़ी हुई योजनाएं आज देश में ब्रांड बन गई हैं।
उन्होनें कहा खादी जुड़ती है हमारे स्वदेशी से, हमारे सम्मान से और हमारे स्वावलंबन से। प्रधानमंत्री @narendramodi ने इस सदी की सबसे बड़ी महामारी के दौरान देश को ‘आत्मनिर्भर भारत’ का एक नया मंत्र दिया है। आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त किए बगैर कोई देश या समाज सम्मानपूर्वक अपने जीवन को आगे नहीं बढ़ा सकता। स्वावलंबन के साथ जीवन गुजर-बसर नहीं कर सकता। ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें ‘वोकल फॉर लोकल’ बनना चाहिए।
सीएम ने कहा कि खादी जुड़ती है हमारे स्वदेशी से, हमारे सम्मान से और हमारे स्वावलंबन से
खादी महोत्सव एवं सिल्क एक्सपो का उद्घाटन व पं. दीनदयाल उपाध्याय खादी विपणन विकास सहायता योजना के चेक, ऋण स्वीकृति प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए सीएम ने कहा आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में खादी महोत्सव एवं सिल्क एक्सपो के आज के इस उद्घाटन कार्यक्रम में मंचासीन महानुभावों एवं इस क्षेत्र में अभिनव कार्य करने वाले भाइयों-बहनों का मैं हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं।