BSE का दमदार प्रदर्शन, शेयरों में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी की संभावना!

Share Market : BSE का दमदार प्रदर्शन, शेयरों में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी की संभावना!
Share Market : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही (Q3FY25) में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें कंपनी ने इंडेक्स ऑप्शंस सेगमेंट में 12.5% मार्केट शेयर हासिल किया। इसके परिणामस्वरूप BSE की आय 770 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो कि पिछले साल की तुलना में 108.2% की बढ़ोतरी दर्शाता है। तिमाही आधार पर भी इसमें 3.6% का इजाफा हुआ। इसके अलावा, EBITDA मार्जिन बढ़कर 56.3% हो गया, जिससे कंपनी की स्थिति और मजबूत हुई है।
BSE के शेयरों का टारगेट प्राइस
BSE के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने इसके शेयरों को ‘BUY’ रेटिंग दी है। रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2025 में BSE का एडवांस डेली प्रोडक्ट ट्रेडिंग वॉल्यूम (ADPTV) Q3FY25 की तुलना में 33.8% बढ़ा, जिससे इसके भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।
Nuvama की रिपोर्ट के मुताबिक, BSE के शेयर अगले 12 महीनों में 7,250 रुपये तक पहुंच सकते हैं। वर्तमान में यह शेयर 5,726 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जिससे इसमें 1,500 रुपये से अधिक की तेजी देखी जा सकती है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि मजबूत डेरिवेटिव वॉल्यूम और रिटेल इन्वेस्टर्स की बढ़ती रुचि कंपनी की राजस्व वृद्धि को और गति देगी।
SGF योगदान का तिमाही प्रॉफिट पर असर
हालांकि, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के नए नियमों के तहत सिक्योरिटी गारंटी फंड (SGF) में योगदान देने से कंपनी की तिमाही आय प्रभावित हुई। इस कारण से, कंपनी का शुद्ध लाभ तिमाही आधार पर 36.6% घटकर 220 करोड़ रुपये रह गया। लेकिन, यदि SGF योगदान को हटा दिया जाए, तो समायोजित शुद्ध लाभ 350 करोड़ रुपये रहा, जो तिमाही आधार पर 8.5% और सालाना आधार पर 279.6% की बढ़ोतरी को दर्शाता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि FY26 और FY27 में BSE के वॉल्यूम और राजस्व में और मजबूती देखने को मिलेगी।
तीसरी तिमाही में जोरदार मुनाफा
भारत के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज BSE ने वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल आधार पर 104% बढ़कर 220 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, ऑपरेशन से होने वाली आय में भी 108% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 773 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।
BSE का यह शानदार प्रदर्शन निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है, और इसे आगे और अधिक मजबूती के साथ विकास की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव में जनता ने 48 सीटों पर विजय दिलाई, ये स्पष्ट संदेश है कि दिल्ली के दिल में मोदी बसते हैं : जेपी नड्डा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप