PM Modi : डोमिनिका ने पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान देने का किया ऐलान, कोविड में भिजवाई थीं 70,000 वैक्सीन
PM Modi : पहाड़ी कैरेबियाई द्वीप देश डोमिनिका ने प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च सम्मान देने का ऐलान किया। बता दें कि डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी गुयाना के जॉर्जटाउन में भारत कैरिकॉम समिट होगा। इस दौरान पीएम मोदी को सम्मान दिया जाएगा इसके साथ ही यह सम्मान डोमिनिका के राष्ट्रमंडल की अध्यक्ष सिल्वेनी बर्टन प्रधानमंत्री को प्रदान करेंगी जब कोविड का समय था। उस समय 70,000 दवाएं भिजवाई गई थीं।
डोमिनिका ने कहा कि यह पुरस्कार पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी में डोमिनिका के लिए भारत के समर्थन को भी मान्यता देता है। पीएम मोदी डोमिनिका के सच्चे साथी रहे हैं. खासतौर पर वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बीच हमारी जरूरत के समय पर उनके समर्थन के लिए हम कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। आपको बता दें कि भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में होगा। इसमें भारत और कैरेबियाई देशों के बीच संबंधों को लेकर चर्चा होगी। इसमें डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन और प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें : पंजाब सरकार अग्निवीरों को सेवा मुक्ति के बाद देगी रोजगार : मोहिंदर भगत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप