Arvind Kejriwal: सौरभ भारद्वाज ने तिहाड़ जेल प्रशासन और केंद्र सरकार पर लगाए बड़े आरोप, बोले- सीएम केजरीवाल को नहीं दी जा रही दवा
Arvind Kejriwal: नई आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद सीएम केजरीवाल की डाइट और इंसुलिन को लेकर सियासी बवाल जारी है। रविवार (21 अप्रैल) सुबह दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कप केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने केंद्र सरकार और जेल प्रशासन पर कई आरोप लगाए।
Arvind Kejriwal: ‘DG ने एम्स से मांगा मधुमेह रोग विशेषज्ञ’
सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कर कहा कि ‘न केवल भारत में बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया देख रहे हैं कि कैसे एक केंद्र सरकार एक निर्वाचित सीएम को मारने की साजिश रच सकती है। सौरभ भारद्वाज ने एक पत्र मीडिया के सामने रखा। उन्होंने आगे कहा कि तिहाड़ जेल के डीजी ने कल एम्स को लिखा कि हम एक मधुमेह रोग विशेषज्ञ की जरूरत है।
‘भाजपा हुई बेनकाब’
उन्होंने आगे कहा कि इससे साफ हो गया है कि भाजपा बेनकाब हो गई है। क्योंकि कल तक प्रशासन कह रहा था कि उनके पास सभी विशेषज्ञ हैं, जेल में इंसुलिन उपलब्ध है और अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं पता कि एक साधारण डॉक्टक जिससे सीएम कजरीवाल का ईलाज करवाया जा रहा है, वह जेल में कैसे हैं उनकी सिफ़ारिशों पर ये सारी हेराफेरी की जा रही है और दिल्ली के निर्वाचित सीएम को इंसुलिन देने से इनकार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Karnataka: मैंगलोर में मनाया जा रहा ‘अग्नि केली’ उत्सव, लोग एक दूसरे पर नारियल की छाल से बनी मशाल फेंकते आए नजर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप