Land Scam: लालू यादव से ED ने की पूछताछ तो भड़की बेटी रोहिणी, ‘कहा- कितना गिरोगे गीदड़ों?…’

rohini acharya-slams-constant-harrasment-of-father-lalu-yadav-in-land-for-job-scam-news-in-hindi

rohini acharya-slams-constant-harrasment-of-father-lalu-yadav-in-land-for-job-scam-news-in-hindi

Share

Land Scam: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ नीतीश कुमार ने उनकी पार्टी RJD का साथ छोड़कर NDA का हाथ थाम लिया है। और  वहीं दूसरी तरफ लालू यादव पर ED का शिकंजा कसता जा रहा है।

ऐसे में लालू परिवार के हाथ से बिहार सरकार का अहम कंट्रोल भी चला गया है। और अब ख़बर है कि आज पटना में ईडी ऑफिस में मौजूद हैं और उनसे नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में पूछताछ चल रही है।

जानें रोहिणी ने क्या कहा?

बता दें, कि रोहिणी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘सब को मालूम है कि पापा की क्या हालात है। और बिना मदद के चल नहीं सकते। फिर भी कितना गिरोगे गीदड़ों..ये गुदड़ी का लाल लालू है।

शेर अकेला है कमजोर नहीं है।’ रोहिणी ने लिखा, ‘अगर मेरे पापा को खरोच आई तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा। मेरे पापा को आज कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार गिरगिट के साथ-साथ सीबीआई, ईडी और इनके मालिक होंगे। नीचता की हदें पार, सेम ऑन यू।’

‘प्लीज आप लोग मेरी मदद करें’

रोहिणी ने आगे लिखा, ‘इनह्यूमन विहेवियर वाई ईडी ऑफीसर्स, सेम ऑन यू एंड योर आका।’ रोहिणी ने कहा, ‘सब को पता है पापा की हालात ,बिना सहारे चल नहीं सकते।

और फिर भी बिना उनके सहायक के गेट के अंदर घुसा लिया। मीसा दी या उनके एक सहायक को रिक्वेस्ट करने के बाद भी नहीं जाने दिया। प्लीज आप लोग मेरी मदद करें।’

Hindi Khaber App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *