Shahid Kapoor की ‘फर्जी’ ने ‘मिर्जापुर’ को दी मात, पढ़ें पूरी खबर

Share

शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) और विजय सेतुपति की ओटीटी डेब्यू सीरीज ‘फर्जी’ को काफी पसंद किया गया है। इस सीरीज ने नया मुकाम हासिल कर दिया है। कुल 37 मिलियन ऑडियंस के प्रोजेक्टेड टोटल के साथ ये सीरीज अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली इंडियन वेब सीरीज बन गई है।

SVOD लिस्ट में टॉप पर है ‘फर्जी’

ओरमैक्स मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘फर्जी’ ने इस हफ्ते भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले ओरिजिनल एसवीओडी (सब्सक्रिप्शन वीडियो ऑन डिमांड) सीरीज की लिस्ट में टॉप नंबर हासिल किया है। इसने अजय देवगन की डिज्नी + हॉटस्टार सीरीज ‘रुद्र’ (35.2 मिलियन दर्शक), पंकज त्रिपाठी की ‘मिर्जापुर सीजन 2’ (32.5 मिलियन दर्शक), जीतेंद्र कुमार की ‘पंचायत 2’ (29.6 मिलियन दर्शक), पंकज त्रिपाठी की डिज्नी + हॉटस्टार सीरीज ‘क्रमिनल जस्टिस’ (29.1 मिलियन दर्शक) और आदित्य रॉय कपूर की हाल ही में रिलीज़ हुई थ्रिलर सीरीज़ ‘द नाइट मैनेजर’ (27.2 मिलियन दर्शक) को भी पीछे छोड़ दिया है।

‘फर्जी’ स्टार कास्ट

‘फर्जी’ फरवरी में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग हुई थी। इस सीरीज में शाहिद कपूर, विजय सेतुपति के अलावा राशी खन्ना, के के मेनन, रेजिना कैसेंड्रा, ज़ाकिर हुसैन, भुवन अरोड़ा, अमोल पालेकर और कुब्रा सैत ने भी अहम रोल प्ले किया है। इसके रिलीज होने पर सीरीज को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था।

ये भी पढ़ें: Shaheed Diwas 2023: फांसी पर चढ़ने वाले 3 वीर सपूतों को PM का नमन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *