Ab Dilli Dur Nahin New Song Out: ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ का नया सॉन्ग रिलीज

Share

इमरान जाहिद और श्रुति सोढ़ी की आने वाली फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ का नया सॉन्ग ‘महसूस हुआ’ रिलीज हो गया है। हाल ही में फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ का दमदार ट्रेलर भी रिलीज किया गया था, जो फैंस को बहुत पसंद आया था। वहीं, अब इस फिल्म के नए रोमांटिक सॉन्ग ‘महसूस हुआ’ को रिलीज कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस गाने को फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है। साथ ही सॉन्ग में इमरान जाहिद और श्रुति सोढ़ी को दिखाया गया है और दोनों की केमिस्ट्री भी बेहद शानदार लग रही हैं।

फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ के नए रोमांटिक सॉन्ग को सुनकर फैंस बहुत खुश हैं और लोगों के ये गाना पसंद भी आ रहा है।आपको बता दें कि फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ की कहानी बिहार के एक साधारण गांव के लड़के की लाइफ पर बेस्ड है। इस फिल्म में गोविंद जायसवाल की संघर्षपूर्ण कहानी को दिखाया गया है। बताते चलें कि गोविंद एक रिक्शा चालक के बेटे होने के बावजूद अपनी मेहनत और लगन से देश की सबसे बड़ी परीक्षा पास कर साल 2007 में आईएएस ऑफिसर बने थे। वहीं, फिल्म ‘अब दिल्ली दूर नहीं’ में इमरान जाहिद गोविंद का रोल निभाते नजर आएंगे। साथ ही ये फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

बताते चलें कि सॉन्ग ‘महसूस हुआ’ को लेकर इमरान ने कहा कि- “हमें लगा कि जुबिन की आवाज हमारे लिए सबसे परफेक्ट है, हालांकि वो ट्रैवल कर रहे थे और इस समय बिजी थे। ट्रैक और कहानी सुनने के बाद, वह इस गाने के लिए बोर्ड पर आने के लिए तैयार हो गये। बता दें कि इससे पहले भी जुबिन ने ‘रातां लंबियां’, ‘द हम्मा सॉन्ग’, ‘तुम ही आना’ और ‘माणिके’ जैसे पॉपुलर सॉन्ग को अपनी आवाज दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें