पाकिस्तान नहीं जाउंगी, जेल में डाल दो, एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में Seema Haider ने बताया प्रेग्नेंसी का सच

Seema-sachin wedding I will not go to Pakistan, put me in jail, Seema Haider told the truth of pregnancy in an exclusive interview.

Seema-sachin wedding I will not go to Pakistan, put me in jail, Seema Haider told the truth of pregnancy in an exclusive interview.

Share

Seema-sachin wedding: कुछ महीनों पहले पाकिस्तान से आई सीमा हैदर बहुत चर्चा में रहीं। अपने 4 बच्चों संग भारत आई सीमा ने बताया कि वो सोशल मीडिया के जरिए सचिन से मिली और उससे प्यार कर बैठीं। भारत आने से पहले सीमा और सचिन ने नेपाल में शादी की थी, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई। अब सीमा हैदर ने एक बार फिरसे शादी कर ली है।

दरअसल पति सचिन मीणा के साथ उनकी शादी को एक साल पूरे हो गए। इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए कपल ने एक बार फिर पूरे रीति रिवाज से शादी कर ली। इस शादी में बकायदा उनके कई रिश्तेदार भी शामिल हुए। वहीं सीमा से जब पूछा गया कि क्या वो वापस पाकिस्तान जाना चाहती हैं तो उन्होंने कहा नहीं, उससे बेहतर भारत की जेल है।

यह भी पढ़ें-http://*मोबाइल और TV लगातार चलाने से बच्चों में तेजी से बढ़ रही है आंखों की बीमारी, जानें कैसे रखें ख्याल*

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप