हेलीकॉप्टर देख लगे योगी जिंदाबाद के नारे, सीएम योगी ने 4 जिलों में कांवड़ यात्रा का हेलीकॉप्टर से किया निरीक्षण

CM Yogi
Share

यूपी: सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा का हवाई निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी ने हिंडन एयरबेस से हेलीकॉप्टर से उड़ान भरते हुए गाजियाबाद, मेरठ, बागपत और मुजफ्फरनगर में हवाई निरीक्षण किया, जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से मेरठ और बागपत में कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की गई।

पुष्प वर्षा को शिवभक्तों ने खूब सराहा

मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर मेरठ के औघड़नाथ मंदिर, बागपत के पुरा महादेव, मुजफ्फरनगर के शिव चौक और गाजियाबाद के दूधेश्वरनाथ मंदिर के ऊपर से गुजरा और कांवड़ यात्रा का वृहद सर्वेक्षण किया। इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा को शिवभक्तों ने खूब सराहा।

सीएम ने हाथ हिलाकर कांवड़ियों का किया अभिवादन

वही जब उड़ान के दौरान मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर काफी नीचे आया तो शिवभक्तों ने योगी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हाईवे पर कांवड़ियों की तरफ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया तो कांवड़ियों ने भी हाथ हिलाते हुए अपने मन के भाव उन तक पहुंचा दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *