
हरियाणवी डांसिग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने हरियाणा से लगाकर बॉलीवुड तक में अपनी खास पहचान बनाई हुई है। आज सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह अपने बेहतरीन डांस से सभी का दिल जीत लेती हैं। वह अपनी अदा के चलते सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सपना चौधरी (Sapna Choudhary) सोशल मीडिया (Social Media) पर भी अब ज़्यादा एक्टिव रहने लगी हैं। वह अपनी स्टाइलिश तस्वीरों के साथ-साथ वीडियोज़ (Videos) भी अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उनके डांस (Dance) और गानों के चर्चें हर जगह होते हैं। शादी से लेकर बर्थडे पार्टी तक में सपना के गानों पर खूब धूम मची रहती है। ऐसा ही एक डांस सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। जिसे देखकर लोग सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
‘तेरा मेरा मेल मिले’ गाने पर सपना ने किया जबरदस्त डांस
बता दें इस वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ‘तेरा मेरा मेल मिले’ गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रही हैं। इस डांस वीडियो को ‘सपना एंटरटेनमेंट यूट्यूब’ चैनल पर पोस्ट किया गया है। वीडियो को अभी तक 27 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। सपना अपने यूनिक डांस स्टाइल (Unique Dance Style) के लिए जानी जाती हैं। और इस वीडियो में उनका यही अंदाज देखने को मिल रहा है। स्टेज परफॉर्मेंस ( Stage Performance) के दौरान सपना बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। उन्होनें नीले कलर का सूट (Blue Suit) पहना हुआ है। जिस पर उनकी खूबसूरती में चार चांद लग रहे हैं।
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा डांसिग वीडियो
सपना चौधरी बेहतरीन डांस के लिए मशहूर है। लेकिन इसके साथ ही सपना इन दिनों डांस वीडियो के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो (Music Video) क्रिएट करने में भी काफी एक्टिव दिखाई देती हैं। हाल ही उनके कई गाने रिलीज हुए हैं। जिनमें से ‘बनके चले मोरनी’ गाने ने फैंस से खूब प्यार कमाया है। इस गाने को कुछ ही दिनों में 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।