PV Narasimha Rao: पूर्व दिवंगत PM पीवी नरसिम्हा राव की बनेगी बायोपिक, प्रकाश झा करेंगे निर्देशन

PV Narasimha Rao: पूर्व दिवंगत PM पीवी नरसिम्हा राव की बनेगी बायोपिक, प्रकाश झा करेंगे निर्देशन
PV Narasimha Rao: दर्शकों को फिल्मों और सीरीज में क्राइम, एक्सन, रोमांस और हॉरर के साथ-साथ बायोपिक भी देखना काफी पसंत आता है. वहीं दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए कई डायरेक्टर ने कई लोकप्रिय औऱ चर्चित लोगों की बायोपिक बनाई है. इसी कड़ी में अब जल्द ही एक और बायोपिक आने वाली है. यह बायोपिक भारत के पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री पीवी पीवी नरसिम्हा राव की होगी.
प्रकाश झा के निर्देशन में बनेगी बायोपिक
अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल X (एक्स) पर इस बात की जानकारी शेयर करते हुए लिखा, ‘दिवंगत प्रधानमंत्री की अद्वितीय विरासत का सम्मान करते हुए पीवी नरसिम्हा राव, भारत रत्न से सम्मानित और भारत की आर्थिक क्रांति के पीछे प्रेरक शक्ति. अहा स्टूडियो और अप्लॉज एंटरटेनमेंट उनकी कहानी दर्शकों के सामने लाने पर गर्व और उत्साहित हैं’. वहीं पूर्व दिवंगत पीएम पीवी नरसिम्हा राव की बायोपिक का निर्देशन प्रकाश झा करने वाले हैं. यह विनय सीतापति की लोकप्रिय किताब हाफ लायन’ पर आधारित होगी.
इन प्रधानमंत्रियों पर बनाई जा चुकी है बायोपिक
बता दें कि से PV Narasimha Rao से पहले कई प्रधानमंत्रियों की बायोपिक बनाई जा चुकी है. पूर्व प्रधानमंत्री बिहारी वाजपेयी की बायोपिक ‘मैं अटल हूं’ इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी, इसके अलावा पीएम मोदी की बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में प्रधानमंत्री मोदी के पहले सीएम और फिर पीएम बनने के सफर को दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें- Anant Radhika: राधिका-अनंत के प्री वेडिंग फंक्शन में पहुंचे J Brown, जामनगर एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप