Sapna Chaudhary: मशहूर डांसर सपना चौधरी पर FIR दर्ज, भाभी ने मारपीट और दहेज़ प्रताड़ना का लगाया आरोप

मशहूर डांसर सपना चौधरी
Sapna Chaudhary: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। अभिनेत्री और उनके परिवार के खिलाफ दहेज़ को लेकर मारपीट और प्रताड़ना का केस दर्ज हुआ है। सपना के साथ उनके भाई करण और मां नीलम पर सपना की भाभी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगे है।
ये है पूरा मामला
पलवल निवासी सपना की भाभी ने सपना चौधरी, उनके भाई कर्ण और मां के खिलाफ फरीदाबाद के पलवल में दहेज की मांग और मारपीट को लेकर केस दर्ज कराया है।। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी शादी 2018 में सपना के भाई करण से हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि उसे कई बार दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया और मारपीट की गई।
अभिनेत्री और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज केस में यह भी कहा गया है कि सपना के परिवार ने पीड़िता से क्रेटा कार की डिमांड की थी। लेकिन, जब क्रेटा कार नहीं मिली तो पीड़िता के साथ मारपीट की गई।
अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं
केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई। ऐसे में सपना चौधरी एक बार फिर विवादों में घिर गई है। इस खबर के बाद से सपना चौधरी के फैन्स निराश हो गए है। आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार सपना विवादों में घिर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें : Sapna Chaudhary की बढ़ीं मुश्किलें, लखनऊ कोर्ट ने धोखाधड़ी मामले में तय किए आरोप