युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक, शादी के 4 साल बाद टूटा रिश्ता

Chahal Dhanashree Divorce

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक

Share

Chahal Dhanashree Divorce : भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का आज (20 मार्च) तलाक हो गया है। चहल और धनश्री की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी। अब शादी के करीब 4 साल बाद दोनों आधिकारिक तौर पर अलग हो गए हैं। बता दें कि धनश्री और चहल के तलाक का केस बांद्रा की फैमिली कोर्ट में चल रहा था। इन दोनों के तलाक पर फैसला गुरुवार को दोपहर में आया है।

चहल 4.75 करोड़ रुपये बतौर एलिमनी देंगे

जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच ने गुरुवार को तलाक की अर्जी को मंजूरी दी। कोर्ट ने दंपति के छह महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड को माफ कर दिया, जो आमतौर पर तलाक से पहले पति-पत्नी को एक साथ रहकर संबंध सुधारने का अवसर देता है। खबरों के मुताबिक, युजवेंद्र चहल ने तलाक की शर्तों के तहत धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी देने पर सहमति जताई है। इनमें से ₹2.37 करोड़ की पहली किस्त पहले ही दी जा चुकी है।

दिसंबर 2020 में दोनों की हुई थी शादी

गौरतलब हो कि लॉकडाउन के दौरान युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा में करीबियां बढ़ी थी। धनश्री वर्मा तब एक कोरियाग्राफर हुआ करती थी, ऐसे में उनसे ऑनलाइन डांस क्लास लेते-लेते चहल प्यार में पड़ गए थे। दिसंबर 2020 में दोनों ने बेहद करीबी मेहमानों के बीच शादी की थी। मगर कुछ ही समय बाद अनबन शुरू हो गई। जून 2022 से दोनों अलग रहने लगे।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 22 नक्सलियों की मौत, एक जवान शहीद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें