नए साल पर ICC ने जारी की ताजा रैंकिंग, जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास

Jasprit Bumrah ICC Rankings :

Jasprit Bumrah ICC Rankings : नए साल पर ICC ने जारी की ताजा रैंकिंग, जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास

Share

Jasprit Bumrah ICC Rankings : नए साल के साथ ही ICC ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में जहां भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन के कारण नुकसान झेलना पड़ा है तो वहीं, भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी के दम पर नया इतिहास रच दिया है। बुमराह आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा उनके रेटिंग पॉइंट्स भी 907 हो गए हैं।

बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में 5 विकेट हॉल समेत कुल 9 विकेट चटकाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ और ज्यादा मजबूत कर ली है। यही नहीं, जसप्रीत बुमराह ने ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के लिए अब तक के सबसे ज्यादा 907 रेटिंग पाइंट्स हासिल कर लिए हैं। इससे पहले कोई भी भारतीय गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट 904 से ज्यादा रेटिंग पाइंट्स ICC रैंकिंग में हासिल नहीं कर पाया था। 

वहीं एक्टिव क्रिकेटरों में केवल पैट कमिंस ही जिन्होंने ICC टेस्ट रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पाइंट्स हासिल किए हैं। कमिंस ने अगस्त 2019 में 914 रेटिंग पाइंट्स अपने नाम किए थे। 

बुमराह ने ICC टेस्ट रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पाइंट्स हासिल किए

एक सप्ताह पहले ही जसप्रीत बुमराह ICC टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में 904 रेटिंग पॉइंट्स पाने वाले दूसरे भारतीय बन थे और उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। अश्विन को दिसंबर 2016 में 904 रेटिंग पॉइंट्स मिले थे। अब बुमराह ने 907 रेटिंग हासिल करते हुए भारतीय टेस्ट क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया। है। बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में शानदार गेंदबाजी का इनाम सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के रुप में मिला है। वह इस सीरीज में अब तक 4 मैचों की 8 पारियों में 30 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनके आसपास और कोई भी गेंदबाज नहीं हैं। 

बता दें कि बुमराह 907 रेटिंग अंकों के साथ सर्वकालिक सूची में इंग्लैंड के स्पिनर डेरेक अंडरवुड के साथ संयुक्त 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सिडनी बार्न्स (932) और जॉर्ज लोहमैन (931) शीर्ष पर हैं, जबकि इमरान खान (922) और मुथैया मुरलीधरन (920) तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को हुआ फायदा

जसप्रीत बुमराह नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज के तौर पर शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। हेजलवुड दूसरे जबकि कमिंस तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कगिसो रबाडा को 2 स्थान का नुकसान हुआ है और वह चौथे पायदान पर खिसक गए हैं। साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को यानसन ने 6 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए 5वें स्थान पर कब्जा जमा लिया है। टॉप-10 टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में बुमराह के अलावा रवींद्र जडेजा दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। हालांकि जडेजा 10वें स्थान पर हैं। 

टेस्ट में सर्वाधिक रेटिंग पाइंट्स वाले भारतीय गेंदबाज

  • 907-जसप्रीत बुमराह 2024
  • 904 – आर अश्विन 2016
  • 899 – रवींद्र जडेजा 2017
  • 877 – कपिल देव 1980
  • 859 – अनिल कुंबले 1994
  • 811 – वीनू मांकड़ 1952
  • 806 – सुभाष गुप्ते 1956

यह भी पढ़ें : विदेश मंत्रालय ने शेयर की सूची, जानें पाकिस्तान की जेल में कितने भारतीय ?

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *