छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 22 नक्सलियों की मौत, एक जवान शहीद

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
Bijapur Encounter : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान भारी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया है। बीजापुर पुलिस के मुताबिक, बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर गंगालूर पुलिस थाने के अंतर्गत वन क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान 18 नक्सली मारे गए हैं। वहीं चार नक्सलियों को कांकेर में मार गिराया गया। हालांकि इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गए हैं। इस खबर की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज ने की है।
मुठभेड़ जारी
बता दें कि बीजापुर के गंगालूर इलाके के एंड्री के जंगलों में ये मुठभेड़ हुई है। एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर था। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में रुक-रुक कर गोलीबारी अब भी जारी है। इस संबंध में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।
गोला बारूद बरामद
बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में गुरुवार सुबह नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान थाना गंगालूर क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई।
सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए, साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया गया। इस मुठभेड़ में बीजापुर डीआरजी के एक जवान शहीद हो गए। फिलहाल सुरक्षाबलों के द्वारा इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है, ताकि नक्सलियों की गतिविधियों पर पूरी तरह से नजर रखी जा सके।
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों ने एक- दूसरे को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप