Sapna Chaudhary की बढ़ीं मुश्किलें, लखनऊ कोर्ट ने धोखाधड़ी मामले में तय किए आरोप

Sapna Chaudhary Fraud Case: अपने डांस से सबका दिल धड़काने वाली डांसर सपना चौधरी के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। सपना सहित पांच पर डांस इवेंट के लिए टिकट का लाखों रुपए इकट्ठा करने के बाद कार्यक्रम न करके पैसा हड़पने को लेकर शुक्रवार को आरोप तय कर दिए गए।
डांसर सपना चौधरी की बढ़ीं मुश्किलें
एसीजेएम शान्तनु त्यागी ने आरोप तय करते हुए गवाही के लिए 12 दिसम्बर की तारीख तय की है। शुक्रवार को अदालत में सपना चौधरी के अलावा जुनैद अहमद, इबाद अली, अमित पांडेय और रत्नाकर पांडेय हाज़िर थे। कोर्ट ने आरोपियों पर उनके विरुद्ध आरोप तय किए।
लखनऊ कोर्ट ने धोखाधड़ी मामले में तय किए आरोप
आपको बता दें कि 13 अक्टूबर, 2018 को लखनऊ के स्मृति उपवन में दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक सपना चौधरी और कुछ अन्य कलाकारों का प्रोग्राम होना था। इसके लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपए में ऑनलाइन व ऑफलाइन टिकटों की बिक्री की गई थी। कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों ने टिकट खरीदे थे लेकिन रात 10 बजे तक सपना चौधरी नहीं आईं।