ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में चयन ना होने पर संजू सैमसन ने कही ये बात…
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में चयन ना होने पर संजू सैमसन ने कहा जो है यही है, मैं आगे की ओर बढ़ते रहना चाहता हूं। संजू ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए यह बात लिखी। इसके अलावा उन्होंने फेसबुक पर एक मुस्कुराने वाली इमोजी शेयर की। ऐसा करके संजू सैमसन ने फैंस का दर्द कम करने का प्रयास किया। संजू सैमसन ने 13 वनडे मुकाबलों में 55.71 की औसत से 390 रन बनाए हैं। उनके खाते में 3 अर्धशतक हैं। सैमसन ने अपने आखिरी एकदिवसीय मैच में अर्धशतक जड़ा था। संजू सैमसन का चयन जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 वनडे मैचों के लिए नहीं हुआ, तब इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अगर मैं अभी संजू सैमसन की जगह होता, तो मुझे बहुत निराशा होती। इसके अलावा रॉबिन उथप्पा ने लिखा है कि इस वक्त कोई भी संजू सैमसन नहीं होना चाहेगा। अगर आप यह कहते हैं कि संजू स्क्वाड में होते, तो भी प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बन पाते। यह रीजन देकर संजू को स्क्वाड में ही ना चुना जाना सरासर गलत है।
संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में नहीं चुना गया है। यह तब है, जब सीरीज के पहले 2 वनडे से सीनियर प्लेयर्स को रेस्ट दिया गया है। यहां तक कि संजू सैमसन को एशियन गेम्स की टीम में भी जगह नहीं दी गई है। वर्ल्ड कप की टीम में तो खैर संजू सैमसन को नहीं ही चुना गया है। संजू सैमसन काउंटी टीम का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन उन्हें चोटिल केएल राहुल की जगह रिजर्व प्लेयर बनाकर एशिया कप भेज दिया गया। केएल राहुल के वापस आते ही संजू को बगैर एक भी मैच में अवसर दिए वापस देश भेज दिया गया। इस बीच संजू सैमसन के हाथ से काउंटी टीम के साथ डील करने का मौका भी चला गया। जिस वक्त टीम इंडिया लगातार क्रिकेट खेलती हुई नजर आएगी, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन घर बैठेंगे। यह बात अब तमाम क्रिकेट फैंस के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ियों को भी खटक रही है। मुंबई लॉबी पर संजू सैमसन का करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए दो तरह की टीमें घोषित की हैं। एक तरफ पहले 2 मुकाबलों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम देकर कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। दूसरी तरफ आखिरी वनडे के लिए वर्ल्ड कप के लिहाज से मजबूत टीम चुनी गई है। लेकिन इन दोनों टीमों में ही टीम के स्टार प्लेयर संजू सैमसन का नाम नहीं है। आर. अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 ODI में अवसर मिला है। साल 2023 की बात करें, तो संजू को महज 2 वनडे में मौका दिया गया है, जिसमें से एक में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली है। संजू ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए तरौबा, त्रिनिनाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में विंडीज के खिलाफ 41 गेंद पर 2 चौकों और 4 छक्कों के साथ 51 रन बनाए थे। उस वक्त कहा गया था कि संजू सैमसन को इसका इनाम एशिया कप टीम में जगह के तौर पर जरूर मिलेगा।
अगर वर्ल्ड कप के बीच में मिडिल ऑर्डर बैट्समैन को चोट लगती है, तो उसकी जगह तिलक और ऋतुराज को टीम में शामिल किया जाएगा। इसी तरह वाशिंगटन सुंदर और आर. अश्विन को भी टीम में चुना गया है। अगर अक्षर पटेल समय पर फिट नहीं हो पाए, तो उनकी जगह इन दोनों में से किसी एक को बतौर ऑलराउंडर वर्ल्ड कप का टिकट मिलेगा। संभावना है कि अगर 28 सितंबर तक अक्षर ने अपनी फिटनेस साबित नहीं की, तो अश्विन वर्ल्ड कप खेलेंगे। अगर किसी तेज गेंदबाज को चोट लगती है, तो प्रसिद्ध कृष्णा उसकी जगह वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा बनेंगे। युजवेंद्र चहल का ODI से पत्ता कट गया है। संजू सैमसन ने 13 वनडे इंटरनेशनल मैचों की 12 पारियों मे 5 दफा नाबाद रहते हुए 390* रन बनाए हैं। 86* के सर्वाधिक स्कोर के साथ उनका एवरेज 55.71 और स्ट्राइक रेट 104 रहा है।