2023 एशिया कप को लेकर क्या बोल गए रोहित शर्मा!

एक बार फिर से 2023 में होने वाले एशिया कप को लेकर घमासान मचा हुआ है, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह साफ कर दिया था कि भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। जय शाह बीसीसीआई सचिव होने के साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष भी हैं। इसी लिए इनके बयान से पड़ोसी मुल्क में मानो खलबली सी मच गई है। इतना ही नहीं पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों ने भारत पर तीखे प्रहार किए हैं।
इस मामले ने तब और तूल तब पकड़ लिया जब इस विषय में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने पत्रकारों की बातों को घुमाते हुए कहा कि मुझे इतना पता है कि अभी T-20 वर्ल्ड कप चल रहा है मेरा ध्यान उस पर है बाकी बीसीसीआई जो भी फैसला लेगी वो सर्वमान्य रहेगा। इस तरह से उन्होंने किसी प्रकार का साफ जवाब नहीं दिया।