पटनाः एग्जिट पोल के संकेत, एनडीए की स्थिति ठीक नहीं- संजय कुमार

Sanjay to BJP

जनता की समस्याएं सुनी गईं।

Share

Sanjay to BJP: शुक्रवार को पटना में जेडीयू मुख्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें  बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंची आम जनता की शिकायतों को सुना। इसके बाद शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए संजय कुमार झा ने कहा कि एग्जिट पोल से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि पांच राज्यों में एनडीए की स्थिति ठीक नहीं है। 2024 के लोकसभा चुनाव तक एनडीए की स्थिति इससे भी अधिक बिगड़ने वाली है।

भाजपा सरकार से जनता को अच्छे दिन की उम्मीद नहीं

उन्होंने दावा किया कि 2024 लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन अपनी सरकार बनाने में सफल होगी। देश की जनता ने यह मान लिया है कि भाजपा की सरकार में अच्छे दिन आने की उम्मीद अब नहीं है। चुनाव परिणाम आने के बाद इंडी गठबंधन की बैठक होगी और तमाम घटक दलों के साथ आगे की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

अमित शाह से करेंगे विशेष राज्य के दर्जे की मांग

उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर को आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष विशेष राज्य के दर्जे एवं कोशी हाईडेम की मांग उठाई जाएगी। अगर केंद्र की मोदी सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देती है तो 2024 में केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी तो निश्चित रूप से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा।

Sanjay to BJP: मोदी सरकार की एम्स में दिलचस्पी नहीं

संजय कुमार झा ने कहा कि दरभंगा एम्स के निर्माण में केंद्र सरकार से अधिक बिहार सरकार का पैसा खर्च हो रहा है। अगर अप्रैल महीने में ही केंद्र सरकार की ओर से एम्स निर्माण की अनुमति मिल गई होती तो अब तक कार्य शुरू हो गया होता। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार को एम्स बनाने से कोई दिलचस्पी नहीं है। इस दौरान विधानपरिषद के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह ‘‘गांधी जी’’ एवं प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह उपस्थित रहे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: जन अधिकार पार्टी छोड़ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आरजेडी का दामन थामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *