तेजस्वी ने पीएम को बुजुर्ग बताया, संजय झा बोले… उनका एनर्जी लेवल बहुत, तेजस्वी बीच में ही लड़खड़ा जाते

Sanjay Jha to Tejashwi
Sanjay Jha to Tejashwi: जेडीयू से राज्यसभा सांसद संजय झा ने ईडी की कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में बरामद हुई रकम के बारे में पत्रकारों से बात की. वहीं उन्होंने तेजस्वी और तेजप्रताप द्वारा अलग-अलग मुद्दों पर दिए गए बयान के बारे में भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
झारखंड के रांची में ईडी द्वारा बरामद की गई रकम पर संजय झा ने कहा कि पहले भी भारी मात्रा में रकम बरामद हुई थी. अभी भी हम देख रहे हैं. विपक्ष के लोग किस लेवल पर पैसा कमा रहे हैं और उसका मिसयूज कर रहे हैं. जनता सब देख रही है. जनता इनको वोट के माध्यम से जवाब देगी.
वहीं तेजस्वी द्वारा प्रधानमंत्री को बुजुर्ग बताने पर संजय झा ने कहा, देखा नहीं रहे हैं कि प्रधानमंत्री एक दिन में कितनी मीटिंग करते हैं, उनका एनर्जी लेवल कितना है, रोड शो करते हैं, जो बोल रहे हैं वह बीच में ही लड़खड़ा जा रहे हैं.
तेज प्रताप द्वारा यह कहना कि नरेंद्र मोदी द्वारा ही जवान शहीद करवाए जा रहे हैं, इस पर संजय झा ने कहा जम्मू कश्मीर की स्थिति और घटना कोई नई बात नहीं है. हमेशा वहां एक माहौल रहा है. इससे पहले कोई भी घटनाएं होती रही हैं लेकिन जो भी घटना हुई है उस पर एक्शन हुआ है. वहां एक डिफरेंट माहौल शुरू से रहा है.
तेजस्वी यादव ने कहा था कि तीसरे फेज के बाद एनडीए का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा, संजय झा ने कहा कि हम लोग एक सप्ताह से तीसरे पेज में ही थे तीसरे फेज में हम लोग 2019 से ज्यादा वोटो से जीतेंगे. जनता मालिक होती है कौन खत्म होगा. कौन नहीं खत्म होगा. जनता तय करेगी.
वो तो नीतीश कुमार और जेडीयू ने उनको(आरजेडी) ऑक्सीजन दे दिया था. याद नहीं है उनको 2010 के इलेक्शन में कौन खत्म हुआ था. नीतीश जी बिहार के लोगों के दिल में बसते हैं. इनका जीवन बदले हैं. बिहार की विकास और अस्मिता को बढ़ाने का काम किया. वो हमेशा लोगों के दिल में रहेंगे और बिहार की जनता तय करेगी कि कौन खत्म होगा और कौन बचेगा.
तेजस्वी यादव के व्हीलचेयर पर बाहर निकालने और लड़ाई लड़ने के सवाल पर संजय झा ने कहा, प्रधानमंत्री के बारे में वह पूछ रहे थे, कौन किसकी लड़ाई लड़ रहा है, यह युवाओं की लड़ाई नहीं लड़ रहे. वह अपने परिवार के लोगों को राजनीति में स्थापित करने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
रिपोर्टः संजीव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: ओडिशा के लोगों में दम भी और जज्बा भी- पीएम मोदी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप