Sandeshkhali हिंसा पर सियासी घमासान जारी, भाजपा ने सीएम ममता को जमकर घेरा

Sandeshkhali Violence: bjp slams mamata banerjee over sandeshkhali violence
Share

Sandeshkhali Violence: संदेशखाली हिंसा पर विरोध प्रदर्शन के साथ साथ सियासत जारी है। भाजपा दोषी टीएमसी नेताओं की गिरफ्तारी की मांग कर रही है। इसके साथ ही भाजपा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान की मांग कर रही है। भाजपा लगातार ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की चुप्पी पर सवाल खड़े कर रही है। इसी क्रम में आज (19 फरवरी) बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा। 

Sandeshkhali Violence: ‘शेख शाहजहां अभी भी फरार’ 

बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी (Locket Chatterjee) ने बंगाल सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता ने संदेशखाली हिंसा पर अब तक एक भी बयान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि शेख शाहजहां अभी भी फरार है और पुलिस उनका पता नहीं लगा पा रही है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि वे शेख शाहजहां के साथ मिले हुए हैं।  

Sandeshkhali Violence:  ‘ममता बनर्जी के आंचल में छिपा है शेख शाहजहां’

लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया कि शेख शाहजहां ममता बनर्जी के आंचल में छिपा है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और ममता बनर्जी अपना 30% वोट काउंट संभालना चाहती है। इसलिए कोई शेख शाहजहां को पकड़ नहीं पा रहा। उन्होंने साथ ही आरोप लगाया की मात्र 500 रूपए में टीएमसी नेताओं ने महिलाओं री इज्जत लूटी।  

‘संदेशखाली के हालात बदतर’

लॉकेट चटर्जी ने कहा कि हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने वाली महिलाओं के घरों में लूट हो रही है। लोग पुलिस की वर्दी में आकर आवाज उठाने वालों के घरों में लूट को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज तक हमने ईरान, पाकिस्तान के बारे में सुना था लेकिन संदेशखाली के हालात और ख़राब है।  

‘देश की इकलौती महिला मुख्यमंत्री के राज्य में महिलाएं असुरक्षित’

लॉकेट चटर्जी ने ममता बनर्जी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि ममता बनर्जी को साल 2011 में लोग सीएम के रूप में इसलिए चुनकर लाए थे क्योंकि बंगाल में महिलाएं सबसे ज्यादा असुक्षित थीं। लेकिन फिर भी आज वही हालात है। देश की इकलौती महिला मुख्यमंत्री के राज्य में ही महिलाएं सुरक्षित नहीं है।

ये भी पढ़ें- PM Modi ने रखी श्री कल्कि धाम की आधारशिला, बोले- नए युग की हुई शुरुआत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *