एलन मस्क बदलेंगे ट्विटर का लोगो, अब ‘नीली चिड़िया’ की जगह नया लोगो
ट्विटर यूजर के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल एलन मस्क ट्विटर का लोगो कल सुबह तक बदल सकते हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर लोगों ने नए लोगो का डिजाइन मांगा है। आपको बतादें एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है तब से वे कंपनी में लगातार बदलाव कर रहे हैं। इसके लिए उनकी तारीफ और आलोचना दोनों हुई। अब एलन मस्क ट्विटर की पहचान को बदलने जा रहे हैं। दरअसल एलन मस्क ट्विटर के Logo यानी बर्ड को हटाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा, “जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।”
एक अन्य ट्वीट में एलन मस्क ने कहा, “अगर आज रात एक अच्छा X लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे।” इससे पहले भी मस्क ट्विटर की पॉलिसी में कई बदलाव कर चुके हैं, जिसका दुनियाभर के यूजर्स पर सीधा असर पड़ा है।
एलन मस्क ने ट्वीट कर लिखा कि जल्द हम ट्विटर ब्रांड और पक्षियों को गुड बॉय बोल देंगे। एक और ट्वीट में मस्क ने लिखा कि यदि आज रात तक कोई बढ़िया लोगो पोस्ट होता है तो वे उसे कल से लाइव कर देंगे। यानि वही ट्विटर का नया लोगो हो जाएगा।
इसी के साथ ही आपको बतादें उन्होंने ट्विटर पर एक पोल क्रिएट कर लिखा, ‘डिफॉल्ट प्लेटफॉर्म कलर को ब्लैक में बदलें।’ दोपहर 12 बजे तक 4.50 लाख से ज्यादा लोग इस पोल में वोट कर चुके हैं। ज्यादातर लोगों ने अभी तक ब्लैक और व्हाइट में से ब्लैक को चुना है। साल 1999 से एलन मस्क का नाता लेटर ‘X’ से है। तब उनकी एक कंपनी का नाम X.com था।
ये भी पढ़ें: “आखिर गांधी परिवार चुप क्यों…” राजस्थान-बंगाल में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार पर अनुराग ठाकुर