Advertisement

PM Modi ने रखी श्री कल्कि धाम की आधारशिला, बोले- नए युग की हुई शुरुआत

PM Modi lay foundation of kalki dham stone
Share
Advertisement

PM Modi: पीएम मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के संभल में श्री कल्कि धाम की आधारशिला रखी। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी ने कल्कि धाम मंदिर का भूमि पूजन किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आचार्य प्रमोद कृष्णम भी नजर आए। भूमि पूजन अनुष्ठान समाप्त होने के बाद पीएम मोदी ने संबोधन किया।

Advertisement

PM Modi: ‘पवित्र धाम की रखी जा रही नींव’

PM मोदी ने इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ‘आज उत्तर प्रदेश की धरती से भक्ति और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है। आज एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है। मुझे भव्य कल्कि धाम के शिलान्यास को सौभाग्य मिला है। मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा।‘

PM Modi: ‘नया दौर दरवाजे पर दस्तक दे रहा’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीर्थस्थलों का जिक्र करते हुए कहा कि आज एक ओर हमारे तीर्थों का विकास हो रहा है तो दूसरी ओर शहरों में हाई टेक इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार हो रहा है। आज अगर मंदिर बन रहे हैं तो देश भर में नए मेडिकल कॉलेज भी बन रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ये परिवर्तन इस बात का है कि समय का चक्र घूम चुका है, एक नया दौर आज हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। इसलिए मैंने लाल किले से कहा था ‘यही समय है, सही समय है।’

‘आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लड़ी लंबी लड़ाई’

पीएम मोदी ने कांग्रेस से निष्कासित आचार्य प्रमोद कृष्णम का भी अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि ‘मैं प्रमोद कृष्णम को एक राजनैतिक व्यक्ति के रूप में दूर से जानता था लेकिन जब कुछ दिन पहले उनसे मुलाकात हुई तो पता चला कि वे ऐसे धार्मिक-अध्यात्मिक कार्यों में कितनी मेहनत से लगे रहते हैं। कल्कि मंदिर के लिए इन्हें पहले की सरकारों के समय लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी, कोर्ट के चक्कर भी लगाने पड़े। आज हमारी सरकार में वे निश्चिंत होकर इस काम को शुरु कर पाए हैं।’

‘भगवान कृष्ण भ्रष्टाचार कर रहे थे’

विपक्ष पर भी तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, “उन्होंने (आचार्य प्रमोद कृष्णम) कहा कि हर किसी के पास देने के लिए कुछ न कुछ होता है लेकिन मेरे पास कुछ नहीं है, मैं सिर्फ अपनी भावना व्यक्त कर सकता हूं। अच्छा हुआ कुछ दिया नहीं, ज़माना ऐसा बदल चुका है कि आज के युग में अगर सुदामा श्री कृष्ण को एक पोटली चावल देते और वीडियो सामने आता तो सुप्रीम कोर्ट में PIL दाखिल हो जाती और फैसला आता कि भगवान कृष्ण को भ्रष्टाचार में कुछ दिया गया था और भगवान कृष्ण भ्रष्टाचार कर रहे थे।’

ये भी पढ़ें- Sambhal: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ PM मोदी ने किया कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें