बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन ही ढेर हो गई Samantha Ruth Prabhu की शकुंतलम, इतनी हुई कमाई
सामंथा रुथ प्रभु(Samantha Ruth Prabhu) एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग ना सिर्फ साउथ के दर्शकों के बीच बल्कि पैन इंडिया दर्शकों के बीच भी काफी तगड़ी है। उन्होंने पैन इंडिया लेवल पर अपनी खूब पहचान बनाई है। इन दिनों वो अपनी नई रिलीज हुई फिल्म शकुंतलम को लेकर चर्चा में चल रही हैं।
शकुंतलम 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसमें उनके साथ एक्टर देव मोहन, प्रकाश राज, सचिन खेडेकर और अदिति बालन जैसे सितारे नजर आए हैं। रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था। सामंथा फिल्म के प्रमोशन में भी जुटी हुई नजर आई थीं। हालांकि रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपना जलवा नहीं बिखेर पा रही है।
शकुंतलम की दूसरे दिन की कमाई
हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा को मिलाकर पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। हालांकि दूसरे दिन ही ये फिल्म सुस्त हो गई। शनिवार को ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। Sacnilk की तरफ से सामने आए दूसरे दिन के अनुमानित आंकड़े के हिसाब से फिल्म ने शनिवार को महज 1.50 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है।
ये भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui की नई फिल्म ‘Jogira Sara Ra Ra’ का टीजर आउट, इस दिन होगी रिलीज