सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, वर्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, वर्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला
Salman Khan : अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वर्ली पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि मुंबई के वर्ली में यातायात विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर यह धमकी भेजी गई है। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब अभिनेता सलमान खान को इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले भी कई बार सलमान खान को धमकी दी गई है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वर्ली पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है। अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि धमकी भेजने वाला व्यक्ति कौन है।
कार को बम से उड़ाने की बात कही गई है
यह धमकी अभिनेता सलमान खान को उनके घर में घुसकर जान से मारने की दी गई है। इस धमकी में अभिनेता सलमान खान की कार को बम से उड़ाने की बात कही गई है। वहीं वर्ली पुलिस स्टेशन में फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्ति के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस मामले पर सलमान खान या उनके परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें : आगरा में करणी सेना की रक्त स्वाभिमान रैली शुरू, शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप