Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल की मंदिर में No Entry, बोले- जब भी मौका मिलेगा, मैं जाऊंगा’
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ इन दिनों असम पहुंची है। लेकिन आज (22 जनवरी) जब यात्रा असम के नंगाव पहुंची तो यात्रा को रोक दिया गया। यात्रा को रोके जाने पर पर बवाल खड़ा हो गया। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरने पर बैठकर सरकार से जवाब मांगा।
Bharat Jodo Nyay Yatra: ‘मंदिर जाने से रोका जा रहा है’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का वैष्णव संत शंकरदेव के जन्मस्थान बर्दोवा थान जाने का कार्यक्रम था। लेकिन उन्हें आगे जाने की अनुमित नहीं दी गई। राहुल ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि पहले उन्हें मंदिर जाने की अनुमति थी। लेकिन आज उन्हें मंदिर में जाने से रोका जा रहा है।
Bharat Jodo Nyay Yatra: ‘बिना नाम लिए साधा पीएम पर निशाना‘
राहुल गांधी ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आज सिर्फ एक आदमी को मंदिर जाने की इजाजत है। मंदिर जाने के लिए निकले राहुल गांधी की पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से बहस भी हुई। आधिकारियों ने राहुल को 3 बजे के बाद मंदिर जाने की इजाजत दी।
‘मुझे जब भी मौका मिलेगा, मैं जाऊंगा’
राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘मैं जब यहां आया था, तब मैंने श्री श्री शंकरदेव जी के सामने मत्था टेकने का सोचा था। 11 तारीख को हमें आमंत्रण आया था, मगर फिर हमें कहा गया कि सब लोग जा सकते हैं, लेकिन राहुल गांधी नहीं जा सकते। मुझे जब भी मौका मिलेगा, मैं जाऊंगा।‘
जयराम रमेश ने जाहिर किया रोष
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने अनुमित न मिलने पर अपना रोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी वहां जाना चाहते थे। हम 11 जनवरी से कोशिश कर रहे थे और हमारे दो विधायकों ने इसके लिए प्रबंधन से मुलाकात की थी। हमने कहा था कि हम 22 जनवरी को सुबह 7 बजे वहां आएंगे। हमें बताया गया था कि हमारा स्वागत किया जाएगा। लेकिन कल, हमें अचानक बताया गया कि हम दोपहर 3 बजे से पहले वहां नहीं आ सकते।’