Salaar Day 9: बॉक्स ऑफिस पर सालार का जलवा बरकरार, प्रभास की फिल्म ने की जबरदस्त कमाई

Share

Salaar Day 9: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालार’ (Salaar) रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म को क्रिटिक्स से लेकर दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. रिलीज से पहले से लेकर रिलीज के दूसरे शनिवार तक फिल्म को लेकर फैंस के बीच दीवानगी देखने को मिल रही है. प्रभास की फिल्म ने (Shah Rukh Khan) की ‘डंकी’ को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. अब तक फिल्म ने 308 करोड़ रुपये का आंकड़ा कर लिया है. वहीं, अब इसके दूसरे शनिवार यानी 9वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.  

Salaar Day 9: 9वें दिन ‘सालार’ ने की कितनी कमाई?

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो, सालार ने ओपनिंग डे पर ही 90.7 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 56.35 करोड़ रुपये कलेक्ट किए थे. इसके साथ ही फिल्म ने 8वें दिन यानी शनिवार को 9.62 करोड़ का कलेक्शन किया. इस बीच 9वें दिन यानी शनिवार का कलेक्शन भी सामने आ गया है.

  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सालार ने रिलीज के 9वें दिन यानी रविवार को 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ सालार ने 9 दिनों का कुल कारोबार कर 329.62 करोड़ रुपये का दमदार कलेक्शन कर लिया है.
  • वर्ल्डवाइड की बात करें तो, फिल्म ने 485 करोड़ का आकंड़ा छू लिया है. 

 ‘सालार’ की कहानी क्या है?

दोस्ती पर आधारित इस फिल्म को केजीएफ फेम डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रुति हासन लीड रोल में हैं. वहीं, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू रेड्डी, टीनू देसाई समेत कई दमकार एक्टर अहम भूमिका में हैं. फिल्म दोस्ती पर बेस्ड है, जिसमें दो दोस्त किसी घटना की वजह से एक दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं. ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ेंIndia bloc’s Meeting: “मैं बैठक के नतीजे से बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं”, नीतीश कुमार की टिप्पणी

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *