Sakshi Murder Case: लड़की की हत्या पर Atishi ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके से रूह को कपा देने वाली खबर सामने आई है। 16 साल की नाबालिग लड़की की साहिल नाम के लड़के ने करीब 20 से 22 बार चाकू से मारकर हत्या कर दी। इसको लेकर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
LG दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दें- आतिशी
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘यह ख़ौफ़नाक हत्या देख कर रूह कांप उठी। मैं उपराज्यपाल को याद दिलाना चाहती हूं कि संविधान ने उन्हें दिल्ली के लोगों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी दी है, लेकिन वे अपना सारा समय सीएम अरविंद केजरीवाल के काम को रोकने में लगाते हैं। मेरा LG साहब से हाथ जोड़ कर निवेदन है कि दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दें। आज दिल्ली में महिलाएं बिलकुल भी सुरक्षित नहीं हैं।’
ये भी पढ़ें: उत्तर पूर्वी Delhi में लागू की गई धारा 144, जानें कारण