ब्रिटेन पर रूस की जवाबी कार्रवाई, ब्रिटिश एयरवेज़ पर रोक

रूस ने ब्रिटिश एयरलाइन (British Airlines) के विमानों को अपने देश में लैंड से पाबंदी लगा दी है। रूस के सिविल एविएशन रेग्यूलेटर ने जानकारी दी है कि ब्रिटिश एयरलाइनस् (British Airways) के विमानों को उनके हवाई क्षेत्र से जाने की भी इजाजत नहीं होगी।
इससे पहले ब्रिटेन रूस की यूक्रेन पर कार्रवाई के फैसले की निंदा के परिणामस्वरूप रूस पर कई पाबंदियां लगा दी थी। रूस के राष्ट्रीय एयरलाइन एरोफ़्लोत के ब्रिटेन में लैंड करने से रोक लगा दी थी। इसके अलावा ब्रिटेन ने रूस के बैंकों और कई अरबपतियों पर भी पाबंदी लगा दी थी।

रूस की कार्रवाई के बाद यूक्रेन ने भी अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया था।