हमास संघर्ष विराम के अगले चरण की बातचीत के लिए तैयार, इजरायल के चार बंधकों के शव लौटाए

हमास संघर्ष विराम के अगले चरण की बातचीत के लिए तैयार
Israel-Hamas : हमास ने इजरायल के चार बंधकों के शव लौटा दिए हैं। हमास की तरफ से लौटाए गए चार बंधकों के शवों की पहचान कर ली है। इस बीच हमास ने कहा कि वह संघर्ष विराम के अगले चरण पर बातचीत के लिए तैयार है।
हमास ने इजरायल द्वारा कैद किए गए 600 से अधिक फलस्तीनियों की रिहाई के बदले चार बंधकों के शव सौंपने के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि वह गाजा में संघर्ष विराम के अगले चरण पर बातचीत के लिए तैयार है। हमास और इजरायल के बीच इस सप्ताह के अंत में खत्म होने जा रहे संघर्ष विराम समझौते के तहत कैदियों बंधकों की अदला-बदली का यह अंतिम चरण था। दूसरे चरण पर बातचीत अभी शुरू नहीं हुई है। इस चरण के मुताबिक हमास को कैदियों की रिहाई और एक स्थायी युद्ध विराम के बदले में दर्जनों शेष बंधकों को रिहा करना है।
शवों की पहचान कर ली गई
बंधकों के परिजनों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक इजरायली समूह ने कहा कि गुरूवार की सुबह सौंपे गए सभी चार बंधकों के शवों की पहचान कर ली गई है। बंधकों और लापता परिवारों के फोरम ने कहा कि ओहद याहलोमी इत्जाक एल्गरात और श्लोमो मंत्जूर के शव इजरायल को लौटा दिए गए हैं। होस्टेजेस एंड मिसिंग फैमिलीज फोरम ने बताया कि ओहाद याहालोमी इत्जाक एल्गरात और श्लोमो मंत्जूर साशी इदान के शवों की पहचान हो गई है।
एक मात्र तरीका बातचीत
हमास ने अपने एक बयान में कहा कि इजरायल के लिए शेष बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने का एक मात्र तरीका बातचीत और समझौते का पालन करना है। समूह ने चेतावनी दी कि युद्ध विराम से पीछे हटने का कोई भी प्रयास बंधकों और उनके परिवारों के लिए और अधिक कष्टदायक होगा।
कैदियों का स्वागत किया
वहीं हमास ने पुष्टि की है कि 600 से अधिक कैदियों को बीती रात रिहा कर दिया गया है। इजरायल की कैद से आजाद हुए व्यक्ति दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में बसों से उतरने के बाद घुटनों के बल बैठ गए। वेस्ट बैंक के बेतुनिया शहर में रिश्तेदारों और शुभचिंतकों ने कैदियों का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें : राजौरी में 230 लोगों को किया गया क्वारंटाइन, डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप