Russia Earthquake: रूस में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7 रही तीव्रता

Russia Earthquake: रूस में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7 रही तीव्रता
Russia Earthquake: रूस में रविवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई. बता दें कि भूकंप का केंद्र सुदूर-पूर्वी कामचटका प्रायद्वीप का तट पर था. वहीं भूकंप की तीव्रता को देखते हुए संयुक्त राज्य भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के अधिकारियों ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है.
संयुक्त राज्य भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के अधिकारियों के मुताबिक, रूस में भूकंप आज सुबह करीब 7 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की शहर से करीब 90 किलोमीटर पूर्व में कामचटका प्रायद्वीप के पानी में लगभग 50 किलोमीटर (30 मील) की गहराई पर था.
क्यों आता है भूकंप?
पृथ्वी कई बड़ी-बड़ी प्लेटों से बनी हुई है, जिन्हें टेक्टोनिक प्लेट्स कहते हैं। ये प्लेटें लगातार घूमती रहती हैं. इस दौरान जब ये प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं, जिसे जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब अधिक दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.
कैसे मापी जाती है भूकंप की तीव्रता
भूंकप की तीव्रता को रिक्टर स्केल पर मापा जाता है. भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है। भूकंप को इसके केंद्र एपीसेंटर से मापा जाता है. भूकंप की तीव्रता से उसकी भयावहता का अंदाजा लगाया जाता है.
ये भी पढ़ें- Chandrababu Naidu: सीएम चंद्रबाबू नायडू ने PM मोदी से की मुलाकात, आंध्र प्रदेश के लिए कर दी ये बड़ी मांग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप