RR vs GT IPL 2024: बारिश ने मैच में डाला खलल, टॉस होने में देरी
RR vs GT IPL 2024: अभी तक इस सीजन में एक भी मैच न हारने वाली राजस्थान रॉयल्स आज बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से भिड़ने को तैयार है। यहां बारिश आने से मैच में खलल पड़ता दिख रहा है। इस कारण टॉस में देरी हो रही है।
आज का आईपीएल मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम विजय रथ पर सवार है, तो वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ अभियान की शुरुआत की थी। लेकिन टीम अगले चार मुकाबले में से तीन गंवा चुकी है। गुजरात की टीम पांच मैच में दो जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर मौजूद है। जबकी राजस्थान रॉयल्स 8 अंक के साथ पहले पायदन पर मौजूद है। राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक खेले चार में से चार गेम जीते हैं, गुजरात टाइटंस बाद वाले लगातार दो गेम हारकर आए हैं।
टीम
गुजरात टाइटंस: शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शरथ बीआर (विकेटकीपर), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड, मानव सुथार, जयंत यादव, रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, संदीप वारियर, शाहरुख खान, जोशुआ लिटिल, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कार्तिक त्यागी, अजमतुल्लाह उमरजई, सुशांत मिश्रा
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन , कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, संदीप शर्मा, नवदीप सैनी, केशव महाराज, टॉम कोहलर-कैडमोर, डोनोवन फरेरा, कुणाल सिंह राठौड़.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सीएम धामी ने अनिल बलूनी के लिए किया प्रचार, विशाल जनसभा को किया संबोधित
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप