Jhansi में 20 लाख की डकैती, बदमाशों ने मुंह में कपड़ा ठूंस कर पीटा
Jhansi जनपद में लगातार डकैती का दूसरा मामला सामने आया है। यहां के गुरसरायां थाना क्षेत्र के खैरो नुनार गांव में जैन परिवार के घर 8 बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। सूचना पाकर एसएसपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
ये है पूरा मामला
खैरो नुनार गांव के रहने वाले यांश कुमार जैन जब अपने परिवार के साथ गहरी नींद में सो रहे थे। उसी समय रात तकरीबन 2 बजे के बाद 8 बदमाश उनके घर में घुस आए। सबसे पहले बहू के कमरे में गए। बहू के चीखने पर बदमाश यांश जैन के कमरे में चले गए और उन्हें बंधक बना लिया। मुंह में कपड़ा ठूंस कर उनको और उनके बेटे को जमकर पीटा।
बदमाश बोले रिपोर्ट न लिखवाना
बहू नेहा जैन का कहना है कि बदमाशों ने उनके ससुर और पति की जमकर पिटाई की है। 15 लाख रुपए नगद और ज्वेलरी ले गए। मोबाइल छीन कर बोले पुलिस से शिकायत नहीं करना।
चार टीमों का हुआ गठन
एसएसपी राजेश एस के मुताबिक, रात 2.30 बजे कुछ बदमाश अंश जैन के घर में घुस गए थे। उन्होंने परिवार वालों के साथ मारपीट की है। घर से पैसा और जेवर की चोरी हुई है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है। घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन कर दिया गया है।
झांसी से अनिल कुमार शर्मा की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें: Jhansi में बड़े पैमाने पर हो रही थी अफीम की खेती, नष्ट किए गए 20 हजार पौधे