हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली जीत, प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की जीत : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

UP News : यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली जीत को प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की जीत बताया है। उन्होंने कहा है कि हरियाणा की जनता के आशीर्वाद से बीजेपी को तीसरी बार प्रचंड जीत मिली है। उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा है कि पीएम मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है।
‘हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया’
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस हरियाणा के चुनाव में जो नैरेटिव सेट करने का प्रयास कर रही थी उसमें वह पूरी तरह से फेल हो गई है। हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है। उन्होंने राहुल गांधी पर हरियाणा की जनता की जनभावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी जनता को केवल गुमराह करने का काम कर रहे थे।
‘राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में भी जनता को गुमराह किया’
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा है कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में भी देश की जनता को खटाखट और फटाफट के नाम पर गुमराह करने का काम किया था। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी हरियाणा विधानसभा चुनाव में कभी जलेबी लेकर आए तो कभी मक्खन लेकर आए। उन्होंने कहा कि वह जलेबी और मक्खन खाएं उन्हें किसी ने नहीं रोका है। लेकिन हरियाणा की जनता के सामने मंच पर जलेबी खाना नौटंकी करना पूरी तरह से विफल साबित हुआ।
‘कांग्रेस जब चुनाव हारती है तो ईवीएम पर सवाल उठाती है’
हरियाणा की जनता ने राहुल गांधी की नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया है। लोगों का विश्वास पीएम मोदी की नीतियों में बढ़ा है और यही वजह है की तीसरी बार प्रचंड बहुमत से हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनी है। वहीं हरियाणा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस की ओर से ईवीएम पर सवाल उठाने की अटकलों को लेकर जवाब देते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा है कि कांग्रेस जब चुनाव जीतती है तब ईवीएम सही होता है। लेकिन जब चुनाव हारती है तो ईवीएम पर सवाल उठाती है।
‘जम्मू कश्मीर की जनता का भी बीजेपी ने भरोसा जीता’
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जम्मू कश्मीर के चुनाव नतीजों को लेकर कहा है कि भाजपा ने वहां पर भी अपेक्षित परिणाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि वहां के समीकरण अलग हैं। लेकिन जम्मू कश्मीर की जनता का भी बीजेपी ने भरोसा जीता है।
‘कांग्रेस न तो किसानों के साथ है और न ही पहलवानों के’
उन्होंने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस द्वारा कृषि कानूनों, पहलवानों और अग्निवीरों का मुद्दा उठाने के सवाल पर कहा है कि कांग्रेस न तो किसानों के साथ है और ना ही पहलवानों के साथ है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के खिलाड़ी पहले भी ओलंपिक से लेकर एशियाड और कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा लेने जाते थे। इसके अलावा अन्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शिरकत करते थे। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के पहले खिलाड़ियों को इतना सम्मान कभी नहीं मिला।
‘खेल विभाग के बजट को लगभग दोगुना से अधिक कर दिया’
उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के कार्यकाल में खेल विभाग के बजट को लगभग दोगुना से अधिक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां बीजेपी की सरकारें हैं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिला है। खासतौर पर यूपी में खिलाड़ियों की सुविधा बढ़ी हैं। उन्हें सरकारी नौकरी दी जा रही हैं। खिलाड़ियों को भाजपा सरकार में डिप्टी एसपी और तहसीलदार के पदों पर सीधी भर्ती से नियुक्ति दी जा रही है। युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए चार करोड़ से ज्यादा की धनराशि एक खिलाड़ी को मिली है। यूपी में 22 करोड़ की धनराशि अलग-अलग खेलों के खिलाड़ियों को योगी सरकार ने दी है।
‘कानून व्यवस्था के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर वन’
वहीं हरियाणा और जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम का यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर असर पड़ने के सवाल पर कहा है कि यूपी की कानून व्यवस्था सुधरी है। कानून व्यवस्था के मामले में उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर वन है। विधानसभा उपचुनाव की सभी 10 सीटों पर बीजेपी की दर्ज करेगी।
‘जनता कांग्रेस और सपा दोनों को समझ चुकी’
उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस और सपा ने जो नैरेटिव सेट किया था उसे जनता से समझ चुकी है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस और सपा जनता का कोई भला करने वाले नहीं है। सिर्फ उसे गुमराह कर वोट हासिल करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस और सपा दोनों को समझ चुकी है। खास तौर पर समाजवादी पार्टी को जनता ने जब-जब ताकत दी है तब तक प्रदेश में गुंडई और अराजकता बढ़ी है।
‘जनता पूरी तरह से बीजेपी के साथ’
उन्होंने कहा कि सपा के शासनकाल में प्रदेश में अपराधियों का मनोबल बढ़ा। बहू बेटियों की आबरू सपा शासनकाल में सुरक्षित नहीं थी। दुकानदारों और उद्योगपतियों से सपा शासन काल में जमकर लूट होती थी। कानून व्यवस्था इतनी बदतर थी कि बहू बेटियों का शाम को घर से निकलना मुश्किल हो गया था। सपा शासन काल में यूपी में अपहरण उद्योग चलता था। उन्होंने दावा किया है कि मैं यह कह सकता हूं कि यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति चाकबंद है। जनता पूरी तरह से बीजेपी के साथ है।
रिपोर्टः सौरभ मिश्रा, संवाददाता, प्रयागराज, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें: चुनाव के नतीजे आने के बाद PM मोदी ने JKNC को दी बधाई, हरियाणा की जनता का जताया आभार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप