Akhilesh Yadav : ‘सभी प्रमुख पदों पर…’, अपर्णा यादव की नाराजगी के दावों के बीच बोले अखिलेश यादव

Share

Akhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपर्णा यादव की नाराजगी के दावों के बीच प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो अपने से इतर ‘औरों’ को इन पदों के लिए योग्य नहीं समझते हैं या फिर सिर पर लटकी हुई दिल्ली की तलवार की वजह से किसी को विश्वास योग्य नहीं समझते हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि 46 में 56” का हास्यास्पद और अपुष्ट दावा करनेवाले, ऊपर से लेकर नीचे तक सभी प्रमुख पदों पर ‘100 में 100’ अपने ही लोग बैठाए हुए हैं. क्या वो अपने से इतर ‘औरों’ को इन पदों के लिए योग्य नहीं समझते हैं या फिर सिर पर लटकी हुई दिल्ली की तलवार की वजह से किसी को विश्वास योग्य नहीं समझते हैं.  भाजपा अंदरूनी अविश्वास का शिकार है.  पदस्थापना, कार्रवाई, निर्णय और आदेश का आधार न्याय होना चाहिए, जाति नहीं. 

कयास लग रहे

जानकारी के लिए बता दें कि योगी सरकार ने अपर्णा यादव को महिला आयोग के उपाध्यक्ष का पद मिला है। ऐसा बताया जा रहा है कि अपर्णा यादव ने शिवपाल यादव से मुलाकात की। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अपर्णा यादव सपा में जा सकती हैं। हालांकि उन्होंने कुछ कहा नहीं है। अब अखिलेश यादव ने समर्थन में पोस्ट किया है।

UP : महाराजगंज में सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, तीन की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *