NEPAL : भारतीय नंबर की बस अनियंत्रित होकर नदी में गिरी, 14 यात्रियों की मौत
Road accident in Nepal : नेपाल से एक दर्दनाक हादसे की ख़बर है. यहां एक बस हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे के बाद अब तक 14 बस यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. बताया गया कि बस अबुखैरनी के पास अनियंत्रित होने से अचानक मर्सयांग नदी में जा गिरी. इस हादसे में 16 यात्रियों के घायल होने की भी बात सामने आ रही है.
बताया गया कि नेपाल के अबुखैरनी के पास भारतीय नंबर की बस मर्स्यांग नदी में जा गिरी. इस हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और सूचना पुलिस प्रशासन को भी दी गयी. बस काठमांडू जा रही थी. नेपाल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
अभी तक मिली सूचना के अनुसार नदी में से 14 शवों को बरामद कर लिया गया है. वहीं 16 यात्रियों के घायल होने की ख़बर है. मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है. वहीं स्थानीय लोग भी राहत और बचाव में पुलिस के साथ लगे हुए हैं. ताजा जानकारी के अनुसार मृतक भारतीय बताए जा रहे हैं. कहा गया कि बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी.
रिपोर्ट : प्रशांत कुमार, संवाददाता, मोतिहारी, बिहार
यह भी पढ़ें : Punjab : मंदिर में हुई चोरी के खुलासे को लेकर हिंदू संगठन ने दिया CM मान को धन्यवाद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप