Riddhima Pandit & Shubman Gill : शुबमन गिल संग अपनी शादी की ख़बरों पर रिद्धिमा पंडित ने तोड़ी चुप्पी

Share

Riddhima Pandit & Shubman Gill : बीते कुछ दिनों से रिद्धिमा पंडित और शुबमन गिल की शादी की खबरें सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल रही थी। आखिरकार एक्ट्रेस ने इन सभी रूमर्स पर चुप्पी तोड़ते हुए इन सभी बातों को झूठा बताया है।

Riddhima Pandit & Shubman Gill :

अक्सर ही सोशल मीडिया पर स्टार्स की शादी की खबरें उड़ती रहती हैं। अभी हाल ही में इंडियन क्रिकेटर शुबमन गिल और टेलीविज़न एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित की शादी की खबर ने पूरे सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा था। खबरें आ रहीं थीं कि दोनों दिसंबर में शादी कर सकते हैं। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलने लगी एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन ख़बरों को झूठा बता दिया।

स्टोरी शेयर कर बताया सच :

रिद्धिमा पंडित ने अपनी शादी की ख़बरों पर चुप्पी तोड़ी उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को शेयर कर बताया कि ‘प्राइवेट लोग जानते हैं कि सोशल मीडिया पर रेगुलर कैसे पोस्ट करते हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘वह भले ही प्राइवेट पर्सन नहीं लगती हैं पर वह एक प्राइवेट पर्सन हैं। मैं हमेशा सही कारणों से खबरों में रहना चाहती हूं और मेरे फैंस ये बात अच्छे से जानते हैं।’ 

रिद्धिमा-शुबमन :

रिद्धिमा पंडित ने एक वीडियो शेयर करते हुए यह भी बताया कि ‘मैं पत्रकारों के बहुत सारे कॉल के साथ उठी, जो मेरी शादी के बारे में पूछ रहे थे। लेकिन कैसी शादी? मैं शादी नहीं कर रही हूं। अगर मेरी जिंदगी में ऐसा कुछ जरूरी हो रहा है तो मैं खुद सामने आकर इस खबर के बारे में बताउंगी। लेकिन इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि वह शुबमन गिल को पर्सनली जानती तक नहीं हैं। उन्होंने कभी भी उनसे पर्सनली कोई बात नहीं की है।

रिद्धिमा पंडित :

रिद्धिमा पंडित का नाम टेलीविज़न की जानी मानी एक्ट्रेसेस में आता है। रिद्धिमा ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। रिद्धिमा को इंडस्ट्री में पहचान टेलीविज़न के शो ‘बहू हमारी रजनीकांत’ से मिली थी। यह उनका डेब्‌यू शो था। इसके अलावा वह ‘खतरा खतरा’ जैसे शो में भी नज़र आ चुकी हैं। उन्होंने फेमस रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था और सेकंड रनर अप रही थीं।

यह भी पढ़ें : Delhi: ‘1 जून के दिन नया रिकॉर्ड बनाना है’, काशी वासियों के लिए PM मोदी का संदेश

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें