धर्मलाइफ़स्टाइल

इन पांच राशि वालों को नहीं सूट करता हीरा, अगर आपने भी पहना है तो ध्यान दें

अपनी खूबसूरती और चमक के लिए दुनियाभर में मशहूर हीरा बहुत ही कीमती रत्न है। लोग हीरा अच्छा दिखने या फिर अपनी पसंद के हिसाब से पहनते हैं। वहीं, ज्योतिष शास्त्र में भी हीरा पहनने के कई लाभ बताए गए हैं। कहते है, हीरा का संबंध शुक्र ग्रह से होता है। शुक्र ग्रह को भौतिक सुख-सुविधाओं, वैवाहिक सुख, और विलासिता का कारक माना जाता है।

वहीं, अगर किसी की कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर होता है उनको हीरा पहनने की सलाह भी दी जाती है। माना जाता है कि शुक्र ग्रह के शुभ प्रभाव से व्यक्ति जीवन में सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।

किन राशियों को सूट नहीं करता हीरा

ज्योतिष की मानें तो वृषभ, मिथुन, तुला, कन्या और मकर राशि वाले लोग सही विधि से हीरा धारण कर सकते हैं। हीरा धारण करने से इन राशि के लोगों को कारोबार, स्वास्थ्य और वैवाहिक जीवन से जुड़ी परेशानियों में राहत मिलती है और उन्नति की प्राप्ति होती है। हीरा को प्लेटिनम या चांदी की अंगूठी में बनाकर पहनने की सलाह दी जाती है और शुक्रवार के दिन पहनने से अधिक लाभकारी होता है।

यूं तो हीरे की चमक सभी को अपनी तरफ आकर्षित करती है लेकिन हर राशि को यह सूट नहीं करता। ज्योतिष के मुताबिक मेष, धनु, सिंह, मीन और वृश्चिक राशि वाले लोग शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button