रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट-कैप 38,495 करोड़ घटा, 10 सबसे बड़ी कंपनियों में 7 की वैल्यू घटी

Share

मार्केट-कैप के लिहाज से देश की शीर्ष-10 कंपनियों में से 7 कंपनियों को पिछले सप्ताह में कुल ₹62,279.74 करोड़ का नुकसान हुआ। इनमें सबसे बड़ा हानि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने उठाया, जिसका मार्केट-कैप ₹38,495.79 करोड़ घटकर ₹16,32,577.99 रह गया। यद्यपि टोटल मार्केट-कैप के दृष्टिकोण से RIL आज भी सबसे बड़ी कंपनी बनी हुई है।

इसके अतिरिक्त, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, ITC, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और भारती एयरटेल ने शेयर बाजार में सबसे अधिक हानि उठाई।

वहीं, HDFC बैंक, इंफोसिस और बजाज फाइनेंस पिछले सप्ताह शेयर बाजार में शीर्ष उतार चढ़ाव देखे। अगस्त के दूसरे सप्ताह में, HDFC बैंक ने सबसे अधिक हानि उठाई थी, जिसके मार्केट-कैप में ₹25,011 करोड़ की कमी दर्ज की गई थी। पिछले सप्ताह, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 500 अंकों की बढ़त देखी गई।

क्या होता है मार्केट कैपिटलाइजेशन?
आपको बता दें मार्केट कैप किसी भी कंपनी के कुल आउटस्टैंडिंग शेयरों यानी वे सभी शेयर, जो फिलहार उसके सभी शेयरहोल्डर्स के पास हैं, की वैल्यू है। इसका कैलकुलेशन कंपनी के जारी शेयरों की कुल संख्या को स्टॉक की कीमत से गुणा करके किया जाता है। मार्केट कैप का इस्तेमाल कंपनियों के शेयरों को कैटेगराइज करने के लिए किया जाता है ताकि निवेशकों को उनके रिस्क प्रोफाइल के अनुसार उन्हें चुनने में मदद मिले। जैसे लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियां।

मार्केट कैप = आउटस्टैंडिंग शेयरों की संख्या x शेयरों की कीमत

ये भी पढ़ें: जेट-एयरवेज फाउंडर नरेश गोयल 11 सितंबर तक ED कस्टडी में, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हुई थी गिरफ्तारी