Ayodhya Dham Railway Station का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, जानें क्या कुछ है इस स्टेशन पर खास?

Speciality in ayodhya dham railway station
Share

Ayodhya Dham Railway Station

22 जनवरी को राम मंदिर का उद्धघाटन होना है। इस समय चारों और राम मंदिर की चर्ची हो रही है। वहीं पीएम ने शनिवार को पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन(Ayodhya Dham Railway Station) और नवनिर्मित हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। आज हम आपसे इस ट्रेन में मिलने वाली सुविधा की जानकारी देने आए हैं।

स्टेशन की सुविधा एयरपोर्ट से कम नहीं

इस स्टेशन पर यात्रियों को इस तरह की सुविधा मिल रही है। जो शायद इससे पहले किसी स्टेशन पर की गई हो। वहीं इस स्टेशन पर मिल रही सुविधा को लेकर कहा जा रहा है कि किसी एयरपोर्ट पर मिल रही सुविधा से कम नहीं। इसे लेकर पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या और यूपी समेत देश के कई इलाकों में मेरे पिरवार का जीवन बेहद आसान हो जाएगा। वहीं अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और नवनिर्मित हवाई अड्डे की क्या खासियत है? अगर आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा है, तो यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है।

तीन मंजिला इमारत में मिलेगा यह सब

स्टेशन पर तीन मंजिला इमारत आपको देखने को मिलेगी जिसमें कई सुविधा का लाभ यात्रियों को मिलने वाला है। इन सुविधाओं में आपको..

  • फूड प्लाजा
  • वेटिंग हॉल
  • टॉयलेट
  • पेयजल स्टेशन
  • एस्केलेटर
  • लिफ्ट
  • स्टाफ रूम
  • प्रतीक्षालय
  • एक प्रवेश फुटब्रिज दुकानें जैसी समकालीन सुविधाओं से सुसज्जित है

यह सुविधा से है खास

अयोध्या धाम स्टेशन सुविधा के कारण काफी प्रसिद्ध है। स्टेशन पर कई खास सुविधाओं में इन्फेंट केयर रूम और प्राथमिक चिकित्सा के लिए एक समर्पित बीमार कक्ष भी शामिल है। इसके साथ ही 7,200 वर्ग मीटर में फैला परिसर भीड़ को संभालने का दावा करता है।

यह भी पढ़े:Babulal Kharadi बने कैबिनेट मंत्री, राजस्थान में हुआ कैबिनेट विस्तार

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *