Bihar: पटना रेलवे जंक्शन पहुंचे रामभक्तों का सांसद रविशंकर ने किया स्वागत

Ravishankar welcomed Ram devotees

Ravishankar welcomed Ram devotees

Share

Ravishankar welcomed Ram devotees: पटना साहिब, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद गुरुवार को राम भक्तों का स्वागत किया। उन्होंने ‘आस्था स्पेशल’ ट्रेन से पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के हजारों श्रीराम भक्तों के अयोध्या धाम में रामलला के दर्शन व पूजन कर पटना जंक्शन पहुंचने पर उनका अभिनंदन किया।

19 फरवरी को हुए थे रवाना

ज्ञात हो की पूरे भारत से प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए ‘आस्था स्पेशल’ ट्रेन चलाई जा रही हैं। इसी दौरान पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता प्रभु श्री राम दर्शन के लिए 19 फरवरी को रवाना हुए थे। दर्शन के पश्चात आज श्रद्धालुओं की ट्रेन गुरुवार को पटना पहुंची। रविशंकर प्रसाद राम भक्तों का अभिनंदन कर उनको माला पहनाईं और शुभकामना दीं।

‘मेरा फर्ज था रामभक्तों का स्वागत करना’

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा की मैं रामलला के हिंदुओ का वकील था और आज बहुत ही भव्य मंदिर बना है। क्या बालक राम की सुंदर छवि है, मनमोहक, ऊर्जा, अध्यात्म से भरी हुई एक संतोष तो होता ही है। सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा की हमारे पटना के हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और जनता दर्शन कर पटना लौट रहे हैं। मेरा फर्ज था एक सांसद के रूप में उन सभी रामभक्तों का स्वागत करूं। आज उनके स्वागत के लिए पटना स्टेशन पहुंचा। प्रभु श्रीराम का दर्शन कर लौटे बड़ी संख्या में रामभक्त महिलाएं, बुजुर्ग व नौजवानों का उत्साह देखने लायक था।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: जो निषादों का दोस्त होगा वह 2024 के चुनाव में मंजिल प्राप्त करेगा: सहनी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें